• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संपूर्ण समाधान दिवस तहसील टहरौली में शिकायतों को सुना और समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश

ByBKT News24

Feb 1, 2025


जिलाधिकारी ने लेखपाल द्वारा शिकायत के निस्तारण में अधूरी आख्या लगाने तथा कोई कार्रवाही नही करने पर सो-कॉज नोटिस किया जारी

 

विपक्षियों द्वारा श्रेणी 6-1 अकृषक जलमग्न भूमि में निजी तालाब योजनांतर्गत धनराशि हड़पने पर की नाराज़गी व्यक्त, बीएसए राष्ट्रीय जलागम को दिए जाँच के निर्देश

 

शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए

 

तहसील अन्तर्गत आने वाले समस्त किसान अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें तभी प्राप्त होगा सरकारी योजनाओं का लाभ

 

आईजीआरएस पोर्टल पर समस्त विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण लंबित रखने पर होगी कार्यवाही

 

लेखपाल पैमाइश, दाखिला खारिज, अवैध कब्जे सहित भूमि सम्बन्धित प्रकरण के निस्तारण हेतु विभिन्न धाराओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें

 

तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा 24 एवं धारा 151 की कार्यवाही के अतिरिक्त धारा 447 में भी कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश

 

समस्त विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण कर स्वयं मौके का निरीक्षण करें

 

समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये

 

झांसी। तहसील टहरौली के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों एवं संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने कहा शिकायत निस्तारण में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें, उन्होंने गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। आज प्राप्त शिकायतों को अधिकारी स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें। संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है,परंतु अधिकारियों द्वारा रुचि न लेने पर जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह शिथिलता स्वीकार योग्य नहीं है, अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में आए भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24 सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धार 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण को और प्रभावी ढंग से करने के लिए धारा 447 में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के बार-बार आने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निस्तारण को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्यवाही के दरम्यान जनपद सहिय तहसील के किसानों से अपील करते हुए कहा कि जल्द-से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके उन्होंने पुनःआव्हान करते हुए किसानों को बताया कि जब तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा ली जाएगी। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की धनराशि आप सभी के खातों मैं हस्तांतरण नहीं होगी। अतः फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है, इसे जल्द करा लें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थी देवेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी पण्डवाहा तहसील टहरौली शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विपक्षीगण प्रमोदकुमार व वृजकिशोर पुत्र लल्लू व श्रीमती रामश्री पत्नी स्व लल्लू निवासी पण्डवाहा तहसील टहरौली ने स्थित मोजा पण्डवाहा की गाटा न. 596 की भूमि नं 0.433 है0 को प्रभावित करके तीनो विपक्षियों ने श्रेणी 6-1/ अकृषिक भूमि-जलमग्न भूमि में (पोखर) निजी तालाब योजना के अन्तर्गत धनराशि निकलवा कर योजना का दुरुपयोग किया, जब कि निपक्षियो की निजी भूमि में कही कोई तालाब निर्माण नहीं किया गया।अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि विक्षियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर भूमि ने 596 श्रेणी 6-1/अकृषिक भूमि / जलमग्न भूमि (पोखर) को सुरक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भूमि संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय जलागम श्री धर्मेंद्र कुमार को तत्काल मौके पर जाकर जांच करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार को शिकायती पत्र देते हुए श्री राकेश कुमार शुक्ला पुत्र श्री सुदामा प्रसाद शुक्ला निवासी बमनुआ शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम बमनुआं तहसील टहरौली से सटा होने के कारण ग्राम के व क्षेत्र के भूमाफियों की निगाहें बमनुआं सड़क किनारे व बंजर बेशकीमती भूमि पर रहीं है। जिसमें ग्राम के पूर्व प्रधान के द्वारा तहसील के अधिकारियों से सांठ- गांठ कर अपात्र व्यक्तियों को आवास व कृषि पटटे गोपनीय तरीके से कर दिये गये। जिसमें स्वयम् ग्राम प्रधान द्वारा 210 सुरक्षित हरिजन आबादी की भूमि में रामस्वरूप पुत्र ढडकोले को आवास पटटा कर स्वयम् प्रधान ने अपने नाम वैनामा करा लिया व गाटा नं0 630 में पटटा कर प्रधान ने अपने पति के नाम वैनामा करा लिया और फिर ग्राम प्रधान व इनके पति के द्वारा दुकानें बना कर लाखों रू० में बेच दिये गए व ऐसे ही उन्हीं प्रधान के द्वारा अपने चहेते खास लोगों को कृषि पटटा बेशकीमती भूमि पर कर लिये गए थे। उन पटटे दारों द्वारा कृषि भूमि को साम प्लाटिंग कर बेच दिये गए। जिनमें गाटा नं0 995 में दमरू पुत्र सितोले व भगवानदास पुत्र छन्दी व गाटा नं0 647 में कृषि पटटे प्लाटिंग में बैच दिये गए। क्योंकि उक्त भूमि कृषि भूमि न होकर बेशकीमती भूमि है। ग्राम में करीब 150 आवासीय पटटे हो चुके हैं। जिसमें 90 प्रतिशत लाखों रू० में बेच दिये गए हैं व ग्राम में 25 कृषि पट्टे भी आपात्रों को कर दिये गए थे। उस में से कुछ में प्लाटिंग कुछ में पूरा पट्टा ही बेच दिये। गाटा नं0 261 में तहसील में पदस्त लेखपाल द्वारा एक सोसाइटी के नाम बैनामा पट्टेदार से करा लिया ग्राम में मुख्य रास्ता नं0 625 रकवा 0.81 हे0 पर भी पक्का अवैध निर्माण कर लिया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा पुराना निर्माण कह कर कोई कार्यवाही नही की जा रही,जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं के होंसले बुलन्द हैं। जिससे ग्राम समाज की सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अवैध निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया। उक्त नं0 618 व 623 व 647 पर अवैध निर्माण कर लिया व गाटा नं0 1026 व गाटा नं0 1111मि० पर भी दबंगों द्वारा जोत कर खेती की जा रही है। जिसकी पैमाइश कर अवैध कब्जादारों के खिलाफ बेदखली की कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे मा० मुख्य० मंत्री के नीति के अनुसार अवैध कब्जादारों के खिलाफ कार्यवाही हो श्री मान जी से निवेदन है कि ग्राम में बेचे गए बेशकीमती भूमि कि आवासीय पटटे व कृषि पटटे जो बेचे गए हैं उन्हें शासन द्वारा निरस्त कर सरकारी कीमती भूमि को बचाया जाए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पत्रावली तलब की और लेखपाल श्री दिव्यांशु मिश्रा द्वारा प्रकरण में अधूरी आख्या लगाने और कोई कार्रवाही न करने पर शो-कॉज नोटिस जारी किया। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया की मौके पर जाकर प्रकरण की समस्त जाँच करते हुए कार्रवाही करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, डीएफओ श्री जे0बी0 शेण्डे, एसडीएम टहरौली श्री अजय कुमार यादव सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!