बजट 2025 पर सांसद श्री अनुराग शर्मा जी का वक्तत्व:-
झांसी। बजट 2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार की दूरदर्शी नीति का एक सशक्त ब्लूप्रिंट है।यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाओं और बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक हर क्षेत्र को सशक्त बनाने वाला है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करता है।आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत आम बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। यह ऐतिहासिक कदम मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचाएगा।यह जनहितकारी निर्णय न केवल आम नागरिकों की आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देगा, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी सशक्त बनाएगा।इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को हार्दिक बधाई।