झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने आज देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत का विकासशील बजट है इस बजट से समग्र विकास की ओर अग्रसर होगा भारत एक और देशवासियों को बजट में 12 लाख तक की छूट देकर देशवासियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है वही लघु, सूक्ष्म उद्योग, व्यापार, पर्यटन, शिक्षा एवं मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां पर विशेष ध्यान देते हुए छूट देकर आगे बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है निश्चित ही आजादी के बाद से अब तक का सबसे अच्छा बजट वित्त मंत्री ने पेश किया है जिसका उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एवं कैट स्वागत करता है।