• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

“नमन और अभिवन्दन” कृति रचयित्री डॉ बृजलता मिश्र पुरस्कृत 

ByBKT News24

Feb 2, 2025


झाँसी। “राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य सम्मान समारोह, नाशिक (महाराष्ट्र)” द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों से आईं प्रविष्टियों में से चयनित 40 साहित्यकारों की सर्वश्रेष्ठ कृतियों को विद्योत्तमा फाउण्डेशन, नाशिक के अध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष ठा. भरत सिंह, महासचिव डॉ. चन्द्रिकाप्रसाद मिश्र द्वारा प्रदत्त धनराशि, श्रीफल, अभिनन्दनपत्र, स्मृतिचिह्न, अंगवस्त्र प्रदान कर पुरस्कृत तथा सम्मानित किया गया। हिन्दी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने बताया कि झाँसी की वरिष्ठ कवियित्री एवं साहित्यकार डॉ व्रजलता मिश्र को हिन्दी काव्य संग्रह “नमन और अभिवन्दन” हेतु स्व. श्रीमती शान्तिदेवी की स्मृति में “विद्योत्तमा नारी गरिमा सम्मान” से विभूषित किया गया।


error: Content is protected !!