मोंठ। कस्बा समथर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी एवं वरिष्ठ आचार्य प्रमोद कुमार खरे ने मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित कर मां शारदे की वंदना कर विद्यालय में वाद्य यंत्रों के पूजन के साथ राग रागिनियो की प्रस्तुति से वातावरण गुजयमान हुआ विद्वान विद्यालय के आचार्यो द्वारा वेद मंत्रो के साथ सरस्वती पूजन एवं हवन करवाया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार एवं भैया बहिनो ने हवन में आहुतियां डाली विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी ने सभी को बुराई छोड़ने तथा अच्छाई धारण करने का संकल्प दिया उन्होंने कहा बसंत पंचमी शिक्षा विद्या एवं विनय के साथ कल विविध गुण विद्या एवं साधना को बढ़ाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने का पर्व है वसंत पंचमी मानव में सांसारिक व्यक्तिगत जीवन में मधुरता उसकी शुभ व्यवस्था यह सब विद्या शिक्षा तथा गुणो के ऊपर ही निर्भर करती है उन्होंने आगे कहा अशिक्षित गुण हीन बलहीन व्यक्ति को हमारे यहां पशु तुल्य माना गया है इसलिए हम अपने जीवन को ऊपर उठाकर विद्या संपन्न गुण संपन्न बनाएं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय के आचार्य आचार्या दीदी भैया बहिन विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।