• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

आज मेजर ध्यानचंद क्रिकेट लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अरविंद वशिष्ठ ने किया

ByBKT News24

Feb 6, 2025


झांसी। सीपरी बाजार झांसी आज का पहला सेमीफाइनल मैच परवई सीनियर व हीरोज – 11 के बीच खेला गया परवई सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई जवाब में हीरोज 11 ने 14 ओवर में 2 विकेट शेष रहते 2 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करी हीरोज- 11 की ओर से दानिश और हेमंत ने 4 – 4 विकेट लिए हेमंत को मन ऑफ द मैच चुना गया आज के मैच के मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने हेमंत को मैंन ऑफ द मैच ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।वही आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच आशना 11 और टाइगर क्लब के बीच खेला गया आज के मैच के मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने टॉस कराकर दूसरे मैच का शुभारंभ कराया आशना 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर क्लब ने 14 ओवर में 3 विकेट रहते मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया टाइगर क्लब की ओर से कप्तान अतती को मेंन ऑफ द मैच चुना गया। रंजीत रायकवार,अंकित शुक्ला ,राहुल शुक्ला, अमन सक्सेना, दीपक, अनमोल, हैदर अली, मनीष कश्यप, राकेश अमरया, आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!