• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

निपुण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय डडियापुरा एवं कंपोजिट नई बस्ती के पांच बच्चों को निपुण पुरस्कार से सम्मानित किया 

ByBKT News24

Feb 7, 2025


“हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव का मुख्य उद्देश्य 3 से 8 वर्ष के बच्चों में बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देना : खंड शिक्षा अधिकारी अंतिमा

 

झांसी। आज खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र झांसी श्रीमती अंतिमा द्वारा “हमारा आंगन-हमारे बच्चे” कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा का दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ नगर संसाधन केंद्र नगर क्षेत्र झांसी में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि “हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव का मुख्य उद्देश्य 3 से 8 वर्ष के बच्चों में बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देना है। अब आंगनबाड़ी को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ते हुए कार्य करना है। राष्ट्र के विकास के लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना आवश्यक है, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं। एसआरजी चौधरी धर्मेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। नगर की शिक्षक संकुल एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभाग द्वारा चल रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। निपुण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय डडियापुरा एवं कंपोजिट नई बस्ती के पांच बच्चों को निपुण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन एआरपी पीयूष अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार भूपेंद्र नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजर एवं कार्यालय नगर क्षेत्र झांसी के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया।


error: Content is protected !!