• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नगर खेलो कुंभ का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में शुभारंभ हुआ

ByBKT News24

Feb 8, 2025


झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी जिला पूरब की शिवाजी नगर इकाई द्वारा नगर खेलो कुंभ का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में शुभारंभ हुआ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक मुनीश कुमार ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो अभियान को चलाता है वो समाज और राष्ट्र में एक सकारात्मक प्रभाव के साथ बड़ा बदलाव लाता है। विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया यह नगर खेल कुंभ खेल जगत में भारत के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन और सर्वांगीण विकास का भी अवसर प्रदान करेगा,विद्यार्थी परिषद सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अभियान चलाकर उनको उनके क्षेत्र में आगे बढ़ाने का भी कार्य निरंतर कर रहा है। प्रवासी के रूप में प्रांत अध्यक्ष डॉ ब्रजेश मिश्रा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न आयामों, गतिविधियों और प्रकल्पों के माध्यम से विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन में रामबाण की तरह साबित हो रहा है। शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण के साथ राष्ट्रपुनिर्माण में 9 जुलाई 1949 से जोड़कर निरंतर छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित कर रहा है और भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर अंकित कर रहा है। नगर अध्यक्ष डॉ सोमा मिश्रा ने कहा आज सभी विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे ज्ञानवान, संस्कारवान और शीलवान जैसे छात्र संगठन जुड़ने की आवश्यकता है।  नगर खेलो कुंभ में कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमे बुंदेलखंड विश्विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग, फॉरेंसिक विभाग, अभियांत्रिकी विभाग की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सिंह, प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, शिवाजी नगर की नगर अध्यक्ष डॉ. सोमा मिश्रा जी, नगर मंत्री शशांक उदैनिया, विभागाध्यक्ष डॉ राजीव बबेले जी, डॉ उपेन्द्र तोमर एवं महानगर खेलो भारत प्रमुख डॉ गिरजा सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्ष शर्मा जी, प्रांत सह मंत्री हर्ष जैन जी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विहान सिंह, इकाई मंत्री शुभम चतुर्वेदी, इकाई उपाध्यक्ष प्रीतिका शुक्ला, इकाई उपाध्यक्ष फिरोज खान, प्रांत फार्माविजन संयोजक तेजस प्रताप, निशांत दांगी, सूर्य प्रताप, अभिषेक शुक्ला, हर्ष दुबे, उत्कर्ष कौशल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!