• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

तहसील गरौठा, टहरौली एवं मऊरानीपुर में इंफोर्समेंट में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश

ByBKT News24

Feb 10, 2025


टास्क फोर्स की बैठक में अनुपस्थित रहने पर क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सो-काॅस नोटिस किया जारी

 

जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए संचालित पट्टों की जाँच के आदेश

 

जांच के दौरान सीमांकन का भी हो सत्यापन, सीमा क्षेत्र से बाहर खनन पाए जाने पर लगाएं पेनल्टी

 

अवैध खनन/अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग किसी भी दशा में नहीं होगी बर्दाश्त, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्यवाही:-डी0एम0

 

जनपद में अवैध परिवहन पर रोक हेतु 04 मुख्य मार्गों पर लगे आईओटी चेकगेट के सीसीटीवी कैमरे की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश

 

जनपद में पत्थर की खदानों की भी होगी जांच, नियम विरुद्ध संचालन पर की जाएगी कार्रवाही

 

885 ई-नोटिस में बकाया धन राशि ₹ 03.93 करोड़ वसूल किए जाने हेतु 481 वाहनों को किया ब्लैकलिस्टिंग

 

अवैध परिवहन/ओवर लोडिंग के वाहनों पर एम0-चेक ऐप के माध्यम से माह में 319 नोटिस जारी, 135.16 लाख कराए जमा

 

बालू पट्टा धारक की यदि अवैध खनन में संलिप्तता पाई जाती है तो होगी सख्त कार्यवाही, पट्टा निरस्तीकरण की होगी कारवाई

 

उप जिलाधिकारी को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश

 

झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन तथा ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन कि उच्च प्राथमिकता है कि जनपद में अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोका जाए। अवैध खनन एवं परिवहन को पूर्णतः रोकने हेतु क्षेत्र में तैनात तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति जनपद में निर्गत समस्त बालू पट्टों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करते हुए सीमांकन का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन की जिला स्तरीय ट्रांसपोर्ट समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन को सख्ती से रोके जाने के लिए जनपद में बालू , पत्थर और मोरम सहित अन्य पट्टों की जाँच तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा किए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के अलग-अलग बालू घाटों अथवा बालू खनन के अन्य सम्बन्धित जगहों का निरीक्षण करें एवं अवैध खनन पाये जाने पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए उसकी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निरीक्षण के दौरान सीमांकन का भी सत्यापन करते हुए अधिक सीमा में खनन पाए जाने पर पेनाल्टी लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि बालू,गट्टी एंव मोरम सहित अन्य परिवहन में वाहन पर नंबर प्लेट न पाए जाने पर उसे अवैध खनन परिवहन मानते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वाहन में नंबर प्लेट नहीं होने और नियमानुसार एमएम 11 के साथ बालू परिवहन को भी अवैध मानते हुए कार्यवाही करें व वाहन को सीज किए जाने की कार्रवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने माह सितम्बर में की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक में जिला खनिज अधिकारी श्री भूपेन्द्र यादव ने बताया कि माह सितंबर में बिना नंबर प्लेट/त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगा कर परिवहन करने वाले 977 वाहन स्वामियों के विरुद्ध चालान करते हुए 103 वाहनों को बंद किया गया तथा 08.95 लाख प्रशमन-शुल्क प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उपखनिजों के अवैध परिवहन/ओवर लोडिंग के वाहनों पर एम0-चेक ऐप के माध्यम से उ0प्र0 उपखनिज(परिहार) नियमावली,2021के नियम-72 (06) के अंतर्गत माह तक 613 छापा मार कार्यवाही के दौरान 328.27 लाख रुपये जमा कराए गए।  उन्होंने समिति को बताया कि वर्ष 2021 से मार्च 2024 की अवधि में बकाया लंबित ई-नोटिस की कुल संख्या-885 में बकाया धनराशि 03.93 करोड़ वसूल किए जाने हेतु 481 वाहनों को ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की स्तर पर कराई गई, जिसमे अब तक कुल 81 वाहन स्वामियों द्वारा ई-नोटिस की बकाया कुल धनराशि ₹ 54.08 लाख जमा करा लिया गया तथा कुल 57 वाहन स्वामियों के विरुद्ध निर्गत ई-नोटिस प्रशिक्षणोंपरान्त त्रुटिपूर्ण पाए जाने के कारण निरस्त किए जाने की कार्यवाही की गई। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु चार मुख्य मार्गों पर 04 चैकगेट मानव रहित तकनीक पर आधारित स्थापित किए गए हैं। यह गेट झांसी कानपुर हाईवे पर स्थित पूंछ चेक गेट, गुरसराय से कोटरा रोड पर स्थित चेक गेट,झांसी से कानपुर मुख्य मार्ग में ग्राम-बड़ा गांव (निकटतम सेमरी टोल प्लाज़ा) एवं झांसी से ललितपुर मुख्य मार्ग में ग्राम-खैलार (निकटतम बबीना टोल प्लाजा) पर स्थित है, सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे संचालित है जिसके माध्यम से ओवर लोडिंग एवं अवैध खनन पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक श्रीमती श्यामलतानंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ खनन अधिकारी श्री भूपेन्द्र यादव सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!