• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर हर गांव तक पहुंचेगी बुंदेलखंड राष्ट्र समिति

ByBKT News24

Feb 10, 2025


बुंदेलखंड राष्ट्र समिति, झांसी ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी घोषित

झांसी। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की झांसी ग्रामीण इकाई की बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया और संगठन के उद्देश्यों को गति देने का आह्वान किया।इस अवसर पर सत्येंद्र शर्मा को झांसी ग्रामीण जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही लखन लाल साहू, हिमांशु यादव, सावित्री राजपूत को जिला उपाध्यक्ष, आशीष दुबे, रोहित सिंह परिहार को जिला महामंत्री, तथा दीनानाथ शर्मा, नरेंद्र सिंह, चंद्र भान को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। मनोज शर्मा कोषाध्यक्ष और राम नरेश राजपूत को मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत किए गए।बैठक में बुंदेलखंड राज्य की मांग को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि संगठन जल्द ही क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान तेज करेगा और आगामी समय में आंदोलन को नई दिशा दी जाएगी।बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं और बुंदेलखंड राज्य के सपने को साकार करने के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।


error: Content is protected !!