झांसी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी पूरब जिले की शिवाजी नगर इकाई के द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में नगर खेल कुंभ आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत साइकिल मैराथन का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से ओरक्षा धाम तक किया गया जिसमें मुख्य रूप से एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश मिश्रा व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. सुशील बाबू ने साइकिल मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रो. सुशील बाबू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थियों को तनावमुक्त रखने का यह बहुत अच्छा प्रयास है इससे छात्र शारीरिक दक्षता के साथ – साथ मानसिक रूप से मजबूत होगा। आगे प्रांत अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि एबीवीपी द्वारा फरवरी माह में खेलो भारत के माध्यम से नगर खेल कुंभ आयोजित किया जा रहा है जिसमें मिट्टी से जुड़े खेल जो विलुप्त हो गए ऐसे खेलो को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर अभाविप कानपुर प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्ष शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार बबेले, महानगर खेलो भारत प्रमुख डॉ गिरजा सिंह, प्रांत सह मंत्री हर्ष जैन, इकाई अध्यक्ष विहान सिंह व इकाई मंत्री शुभम चतुर्वेदी सहित प्रीतिका, खुशबू, सूर्य प्रताप, कनिष्क, डॉ. सपना, डॉ विनोद, डॉ यशपाल इत्यादि उपस्थित रहे।