• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

तरकश के तीरों ने जीता पंजाब का महासंग्राम

ByBKT News24

Feb 11, 2025


बरनाला। श्री महाशक्ति कला मन्दिर, बरनाला पंजाब द्वारा आयोजित 47 वें ऑल इंडिया ड्रामा एण्ड डॉन्स कंप्टीशन में पूरे भारत के अलग अलग प्रदेशों से आईं 16 टीमों में तरकश लोक कला एवं जनकल्याण समिति झाँसी ने अख़्तर अली द्वारा लिखित “तुमने क्यों कहा कि मैं खूबसूरत हूं” नाटक का मंचन किया जिसने नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर बुन्देलखण्ड का परचम लहराया। नाटक का निर्देशन महेन्द्र वर्मा ने किया नाटक में बेस्ट एक्टर का खिताब भी तरकश टीम से धर्मेन्द्र सेन ने प्राप्त किया। साथ ही शुभी दुबे और पायल रायकवार द्वारा प्रस्तुत बुन्देली राई नृत्य को तृतीय स्थान मिला। नाट्य दल में राघवेन्द्र सिंह, मंजू कुशवाहा, सौरभ आजाद, हर्षित झा, आदित्य खरे, तनिष्क झा, शुभि दुबे, पायल रायकवार, नीलम गुप्ता, धर्मेन्द्र सेन शामिल रहे । भी तरकश से जुड़े वरिष्ठ रंगकर्मी संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने समस्त रंगकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि तरकश की टीम ने पंजाब में बुन्देलखण्ड का शानदार प्रतिनिधित्व कर हम सभी रंगकर्मियों को गौरवान्वित किया है। आज तरकश की टीम के वापसी पर स्टेशन पर पुष्पमाला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। तरकश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपूत, सचिव चित्रा वर्मा, संजीव सिंह, रमेश चन्द्र आजाद, अरविन्द कुमार, मनमोहन मनु तरकश टीम के स्वागत के लिए उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!