• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जन्मकल्याणक की शोभायात्रा में झूमे भक्त,गूंजे जयकारे…

ByBKT News24

Feb 11, 2025


जन्मकल्याणक आ गया, देखो देखो आनन्द छा गया…

तीर्थंकर बालक आदिकुमार का हुआ जन्म

सौधर्म इन्द्र ने हजार नेत्र बनाकर किया प्रभु का दर्शन

मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज ने समाज से चार संतान को जन्म देने का आह्वान किया।

सौधर्म इन्द्र ने भगवान को ऐरावत हाथी पर बैठाकर नगर की लगाई प्रदक्षिणा

घोड़ों और बग्घियों पर सवार होकर निकले मुख्य पात्र

भगवान के जन्म के अवसर पर जगह जगह हुआ स्वागत, पुष्पवर्षा एवं मिष्ठान वितरण

 

झांसी। नगर के बड़ागांव गेट बाहर सूंजे खां खिड़की मार्ग स्थित अयोध्या नगरी के भव्य पांडाल में श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव विश्वशांति महायज्ञ के अंतर्गत जैसे ही माता मरुदेवी के गर्भ से तीर्थंकर बालक आदिकुमार का जन्म हुआ तो पूरा क्षेत्र जयघोष से गुंजायमान हो गया। सौधर्म इन्द्र का सिंहासन कम्पायमान हो गया। तीनों लोक में सुख शांति समृद्धि का माहौल स्थापित हो गया। शची इंद्राणी ने प्रसूति गृह में जाकर तीर्थंकर बालक को सौधर्म इन्द्र के लिए सौंपा। सौधर्म इन्द्र ने हजार नेत्र बनाकर भगवान के बाल स्वरूप का दर्शन किया। तत्पश्चात मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए समाज से 4 संतान को जन्म देने का आह्वान किया। एक संतान को परिवार के लिए, दूसरी संतान समाजसेवा के लिए, तीसरी संतान धर्म के लिए और चौथी संतान देश के लिए समर्पित कर देना। इस अवसर पर सौधर्म इंद्र श्रीमति उषा – रविन्द्र सिंघई ने तीर्थंकर बालक आदिकुमार को ऐरावत हाथी पर बैठाकर नगर की प्रदक्षिणा लगाईं। इस अवसर पर कुबेर इंद्र श्रीमति श्वेता – नितिन जैन, भरत चक्रवर्ती श्रीमति पूनम – संजीव जैन मिनी चिरगांव, महायज्ञनायक श्रीमति कल्पना – अरविन्द जैन कामरेड, बाहुबली श्रीमति कनिका – शशांक जैन, यज्ञनायक श्रीमति प्रिया – प्रतीक जैन, ईशान इन्द्र श्रीमति ममता – जितेन्द्र चौधरी, सानतकुमार इन्द्र श्रीमति रश्मि – गौतम जैन (सुपाड़ी), माहेन्द्र इन्द्र श्रीमति मेघा,- प्रदीप जैन महरौनी, राजा श्रेयांस श्रीमति सुलोचना – सनत नायक, राजा सोम श्रीमति प्रियंका – अमरेन्द्र ड्योढिया, विधिनायक प्रतिमा पुण्यार्जक श्रीमति रंजना – आलोक जैन, महामंडलेश्वर श्रीमति अनीता – इंजी.अनिल जैन, श्रीमति नेहा – अलंकार जैन, श्रीमति अंजू – रवींद्र जैन रेल्वे, श्रीमति प्रभा – दिनेश जैन दीनू, विशेष इंद्र श्रीमति सविता – विनोद जैन ठेकेदार, श्रीमति मनीषा – मनोज सिंघई, श्रीमति निकिता – सजल जैन चैनू, जिनेन्द्र जैन शामयाना, लहर जैन, वीरेन्द्र चौधरी, रमेश चंद्र जैन बिजली, दिव्यांश जैन, भगवानदास जैन, पवन जैन सतभैया, जितिन जैन अछरौनी, यश सिंघई, मंडलेश्वर राजा मुकेश जैन वीडियो , दीपक जैन, पदम चंद जैन रानीपुर, प्रिंस जैन, जिनेन्द्र जैन बंगलाघाट, सौरभ जैन महरौनी, सीए रूपाली जैन, आरती जैन, मेघा जैन सहित अनेकों इन्द्र इंद्राणियों स्वरूप में बग्घियों पर सवार होकर निकले श्रद्धालुओं ने जगह जगह घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर पुष्पवर्षा, मिष्ठान वितरण कर स्वागत सत्कार किया।सायंकालीन महाआरती करने का सौभाग्य श्रीमति कल्पना – शान्तकुमार जैन, ममता – प्रदीप जैन, रश्मि – सनी जैन, निकिता – सजल जैन चैनू परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य मार्गदर्शक अजित जैन, अध्यक्ष संजय सिंघई, कार्याध्यक्ष खुशाल जैन, मुख्य संयोजक दिनेश जैन डीके, परम संरक्षक हुकुमचंद जैन, मुख्य सलाहकार रमेश चंद्र जैन अछरौनी, जिनेन्द्र सर्राफ, प्रदीप जैन चैनू, उपाध्यक्ष वरुण जैन, रविन्द्र जैन चिरगांव, आलोक जैन विश्वपरिवार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जैन, ऑडिटर प्रभात जैन, जिनेन्द्र जैन, संयोजकगण  शरद जैन, सचिन सर्राफ , दीपांक जैन, विशाल सिंघई ,देवव्रत बब्लू, कमल भुचेरा, सौरभ जैन बैंक, प्रमोद जैन वैरायटी, राजेश जैन लाला, प्रमोद जैन बब्बा, कमलेश जैन कामरेड, सौरभ कामरेड , अनमोल जैन, प्रयास जैन, अंशुल जैन, आयुष जैन सहित सैंकड़ों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार मंच संयोजक अंकित सर्राफ एवं यश सिंघई ने व्यक्त किया।

 

आज आयेगा महाराजा आदिकुमार को वैराग्य

 

आयोजन समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि आज पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रातःकाल श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा पश्चात मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज के मंगल प्रवचन एवं दोपहर 12 बजे युवराज आदिकुमार की बारात, महाराजा नाभिराय का दरबार, राज्याभिषेक, ब्राह्मी सुन्दरी की शिक्षा, षट्कर्मों का उपदेश, निरंजना नृत्य, वैराग्य उत्पत्ति,जिन दीक्षा, वन गमन के मांगलिक दृश्यों का मंचन होगा। रात्रि 8 बजे से आयोजित विराट कवि सम्मेलन में यूपी में बाबा है…फेम अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री अनामिका अम्बर द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा


error: Content is protected !!