• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

शासन स्तर से वर्ष 2025-26 का वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित, जनपद में रोपित जाएँगे 9355760 पौधे: सीडीओ 

ByBKT News24

Feb 11, 2025


नए लक्ष्य के सापेक्ष विभाग कार्य स्थल चिन्हांकन करते हुए मृदा परीक्षण कराना सुनिश्चित करें,

 

अधीक्षक नारायण बाग द्वारा पौधों की सत्यापन रिपोर्ट ना प्राप्त होने पर कि नाराजगी व्यक्त

 

पौधारोपण कार्यक्रम एवं जियो टैगिंग में 12 विभाग फिसड्डी,सभी विभाग शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें

 

बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्थानीय निकाय, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग की कम जियो टैगिंग पर की नाराजगी व्यक्त

 

जनपद में 27 विभागों द्वारा 6059 स्थलों पर हुआ पौधारोपण, 31जनवरी 2015 तक 9821191 पौधे मिले जीवित, किया संतोष व्यक्त

 

मनरेगा अन्तर्गत वाटर मैन का मास्टर रोल तैयार कर लें ताकि गर्मी में पौधों को सुरक्षित रखा जा सके

 

झांसी। मा0 मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित। वृक्षारोपण स्थलों का चिन्हांकन एवं मृदा प्रशिक्षण करते हुए शत प्रतिशत जियो टैगिंग किये जाने का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए बैठक में जियो टैगिंग की समीक्षा की और कहा कि ऐसे विभाग जिन्होंने अभी तक किए गए वृक्षारोपण के सापेक्ष पौधारोपण की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं की है वह तत्काल शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में पौधों के रखरखाव पर बेहतर कार्य करने पर सन्तोष व्यक्त किया और 99.51 प्रतिशत पौधे जीवित पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि वर्षाकाल 2024 में अन्य विभागों द्वारा अब तक कराये गये वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग “हरीतिमा अमृत वन” मोबाईल एक के माध्यम से करायी जानी है। आज समस्त विभागों की जियो टैगिंग की प्रगति समीक्षा करने के उपरान्त यह पाया गया कि स्थानीय निकाय बेसिक शिक्षा लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग द्वारा उक्त कार्य में तनिक भी रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त कार्य हेतु प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को जियो टैगिंग करने हेतु विभागवार यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिये गये है तथा गूगल मीट के माध्यम से भी जियो टैगिंग की प्रक्रिया से अवगत करा दिया गया है। इसके बाद भी शत प्रतिशत जियो ट्रैकिंग विभाग द्वारा नहीं की जा रही। तदपश्चात् कतिपय विभागों द्वारा जियो टैगिंग के कार्य में संतोषजनक प्रगति न किये जाने के कारण उच्च स्तर पर जियो टैगिंग की प्रगति समीक्षा में जनपद झांसी की प्रदेश स्तर पर अत्यन्त खराब स्थिति है, जिससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है। छवि को सुधारने के लिए समस्त विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। सीडीओ श्री जुनैद अहमद ने विभागवार जियो टैगिंग कार्य की प्रगति को देखा, उन्होंने बेसिक शिक्षा, स्थानीय निकाय, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग द्वारा 80% से कम जियो टैगिंग होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्य विभागों को जिनकी जियो टैगिंग किए गए पौधारोपण के सापेक्ष शत-प्रतिशत नहीं है 03 दिन में जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने ताकीद करते हुए निर्देश दिए कि जनपद को आवंटित नवीन लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभाग अपनी वृक्षारोपण साइड का चिह्नांकन कर लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मृदा परीक्षण करते हुए अभी से वृक्षारोपण की तैयारियों में जुट जाने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री जे0बी0शेंडे , सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, डीडीओ श्री सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रॉली गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण श्री रजनीश गुप्ता सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!