• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती तालपुरा अंबेडकर नगर स्थित रविदास कुटिया में मनाई गई

ByBKT News24

Feb 12, 2025


झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज दिनांक 12 फरवरी 2025 को सामाजिक परिवर्तन के महानायक गुरु संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती तालपुरा अंबेडकर नगर स्थित रविदास कुटिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार जी वह दूसरे मुख्य मंडल प्रभारी रामबाबू चिरगईया जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू सिंह ने की। मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा गुरु रविदास जी सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे उन्होंने दोहों के माध्यम से समाज में फैली हुई कुरितियो को समाप्त करने का काम किया। वही रामबाबू चिरगईया ने अपने संबोधन में कहा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने दोहो के माध्यम से सर्व समाज में फैली व्याप्त जातिवादी मानसिकता को खत्म करने का काम किया। जिला प्रभारी कैलाश पाल ने अपने संबोधन में कहा ऐसो चाहूं राज में जहां मिले सभी को अन्य छोटे बड़े सम बसें रविदास रहे प्रसन्न। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विपिन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजपूत, धन प्रसाद अहिरवार, पूर्व महानगर अध्यक्ष नफीस सानू,नीरज गुप्ता, संतोष राज वर्मा, अनिल सविता आदि ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला।बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष तबरेज मंसूरी ने किया। आभार 223 झांसी विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर पवया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष वर्मा बैग वाले, सेक्टर अध्यक्ष राहुल अहिरवार, महेंद्र चौधरी, विकास गौतम भोजला, रमेश चंद सरसैया, राजेंद्र भोजला, अमन मेहरौलिया, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


error: Content is protected !!