• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

समतावादी समाज के पक्षधर थे, संत रविदास: प्रदीप जैन आदित्य 

ByBKT News24

Feb 12, 2025


झांसी। आज कांग्रेस कमेटी कार्यालय मानिक चौक पर महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास की जयंती पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने सन्त रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया, तदोपरांत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि संत रविदास समतावादी समाज के पक्षधर थे। वह धार्मिक व सामाजिक सुधारों के प्रति सदैव समर्पित रहें। उन्होने अपने संदेशो के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया। हमें उनके बताये आदर्शों का अनुशरण करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि मन चंगा तो कठोती में गंगा के उद्घोषक संत रविदास जी ने सन्त परम्परा को गौरवान्वित करते हुये भगवान को पाने के लिये भक्ति का मार्ग दिखलाया। पी सी सी सदस्य बलवान सिंह यादव ने अपने सम्बोधन मे में कहा कि संत रविदास ने धर्म के मर्म को समझाते हुये श्रेष्ठ मानवतावादी व समतावादी समाज के निर्माण पर जोर दिया। कार्यक्रम में शहर कोषाध्यक्ष भरत राय, गौरव जैन, अमीर चंद आर्य, अनिल रिछारिया, नफीस मकरानी, जगमोहन मिश्रा, हरिओम श्रीवास, एम सी वर्मा, सूरज प्रकाश राय, नीरज सेन, मीनाज मकरानी, आशिफ खान, विशाल वर्मा, जीतू राजा, उमाचरण वर्मा, शहनबाज हुसैन, देवेन्द्र यादव, विजय यादव , टीटू ललितपुर व रोवेश खान आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शहनबाज खान एवं आभार हरिओम श्रीवास ने व्यक्त किया।

 


error: Content is protected !!