• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झाँसी शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अनाधिकृत मार्ग परिवर्तनों को रोकने के लिए न्यू जर्सी बैरियर (आरसीसी बैरियर) लगाए जाने पर किया विचार विमर्श 

ByBKT News24

Feb 14, 2025


यातायात नियंत्रण प्रभावी बनाने हेतु ज़ेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, यू-टर्न, लेन मार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण संकेत चिह्नों का अंकन किया जाए

 

झांसी। आज उपाध्यक्ष-झाँसी विकास प्राधिकरण श्री आलोक यादव की अध्यक्षता एवं श्री सत्य प्रकाश, नगर आयुक्त-झाँसी नगर निगम की उपस्थिति में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किये जाने के लिए झाँसी विकास प्राधिकरण के सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में झाँसी शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अनाधिकृत मार्ग परिवर्तनों को रोकने के लिए न्यू जर्सी बैरियर (आरसीसी बैरियर) लगाए जाने पर विचार विमर्श किया गया, जिससे यू-टर्न और गलत दिशा में वाहन चलाने की घटनाओं पर रोक लग सके। विद्युत विभाग को निर्देश दिये गए कि प्रमुख मार्गों पर अवस्थित चिह्नित विद्युत पोलों को स्थानांतरित करने का कार्य जल्द किया जाये। यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित एवं सुचारू बनाने के लिए सड़कों पर थर्मोप्लास्टिक पेंट से विभिन्न यातायात संकेत चिन्हों का अंकन किये जाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिये गए कि ज़ेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, यू-टर्न, लेन मार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण संकेत चिह्नों का अंकन किया जाए, जिससे यातायात नियंत्रण प्रभावी हो सके, जिससे रात के समय और प्रतिकूल मौसम में भी वाहन चालकों को स्पष्ट दृश्यता मिलेगी। बैठक में मो0 कमर, अपर नगर आयुक्त, श्रीमती उपमा पांडेय, सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री गोपेश तिवारी, सीओ सिटी श्री रामवीर सिंह, यातायात निरीक्षक श्री उमाशंकर ओझा, श्री राजकुमार, अधिशाषी अभियन्ता-झाँसी विकास प्राधिकरण, अधिशाषी अभियन्ता- विद्युत विभाग, अधिशाषी अभियन्ता- लोक निर्माण विभाग ,एआरटीओ व संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!