• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिला वालीबॉल एसोसिएशन झांसी के तत्वाधान में खेलो बुंदेलखंड वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

ByBKT News24

Feb 15, 2025


झांसी। जिला वालीबॉल एसोसिएशन झांसी के तत्वाधान में खेलो बुंदेलखंड वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज टीआरएस मैदान में मुख्य अतिथि डॉ बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक झांसी इलाहाबाद क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि अनिल पाठक, रामकिशन निरंजन उपाध्यक्ष वॉलीबॉल एसोसिएशन,भरत सेन पार्षद, दिनेश भार्गव,हरिओम मिश्रा पार्षद,नरेंद्र नामदेव पार्षद,रश्मि अनिल अहिरवार पार्षद,भरत सेन पार्षद आशीष मिश्रा एवं अध्यक्षता नितिन सिंघल व्यापारी नेता ने की।टूर्नामेंट में विवेक निरंजन खेल अकादमी,चित्रकूट, बांदा, आईटीआई, बीआईईटी, प्लेयर्स अकैडमी, जालौन,आदिनाथ ललितपुर, पुलिस लाइन ललितपुर, दतिया, सागर, विवेकानंद कॉलेज और डी वी ए झांसी आदि टीमें भाग ले रहीं हैं। अतिथियों के सामने विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं प्लेयर्स अकादमी के बीच शो मैच हुआ। टूर्नामेंट का प्रथम मैच चित्रकूट और आईटीआई के मध्य हुआ जिसमें चित्रकूट ने 25-23, 24- 26 और 25 -20 से मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और बाँदा के मध्य हुआ जिसमें बांदा ने 25-20, 28- 27 एवं 25-23 से मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच झांसी और चित्रकूट के मध्य हुआ जिसमें झांसी ने 25 -21, 25 -14 से सीधे सीटों में चित्रकूट को हराया। निर्णायक की भूमिका सतीश कंचन, धीरेंद्र यादव, अशोक यादव, राजकिशोर तिवारी,राजेश पटेल,योगेश शर्मा,बद्री प्रसाद सेन, आदित्य बबेले अभिषेक यादव ने निभाई। इस अवसर पर गोलू उपाध्याय, जलधारी,सुभाष शर्मा, हमीद खां बांदा, मानसिंह मीणा,बनवारी मीणा, मनोज, सागर,आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने एवं आभार निर्भर प्रताप सिंह ने किया।

 


error: Content is protected !!