झांसी। एन डी तिवारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज आरा मशीन बी एच ई एल, जनपद झांसी, में आज़ बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किए गये।इस अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी का विधिवत् पूजन अर्चन व हवन आदि बच्चों द्वारा किया गया । कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त ने कहा कि किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले अपने इष्ट का आवाहन वन्दन हमें सकारात्मक दिव्य ऊर्जा प्रदान करता है , सभी परीक्षार्थी पूरे मनोयोग से परीक्षा देकर उत्कृष्ट अंक अर्जित करें, मां सरस्वती जी की कृपा प्राप्त हो,ऐसी अभिलाषा से यह आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों को परीक्षा सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा निर्भीक होकर उत्साह पूर्वक पूरे मनोयोग से परीक्षाओं में बैठने को कहा। प्रवेश पत्र वितरण के समय सभी बच्चे और उनके शिक्षक गण भावविभोर हो गये ,और सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कहीं । इस अवसर पर राष्ट्रीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी, रेखा तिवारी, ममता प्रजापति, हर्ष वर्धन सोनी जी, ध्रुव कुमार गुप्त आदि स्टाफ मौजूद रहा, अनुष्ठान कार्य पंडित कृष्ण कान्त पिपरैया जी ने कराया।