विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत अपना पंजीकरण करा सके
जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें, जिससे यह योजना धरातल पर पूर्ण रुप से अवतरित हो सके
जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध विद्युत कनैक्शनों पर कार्यवाही हेतु विद्युत विभाग का सहयोग करें, साथ ही लोगों से वैध विद्युत कनैक्शन लेने हेतु प्रेरित करें।
जिला चिकित्सालय में मरीजों के सुविधार्थ पर्चा काउण्टर एवं दवा वितरण काउण्टर की संख्या में वृद्धि लाये, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हों
हाईवे पर अवैध कट पर होने वाली दुर्घटनाओं की रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जिससे दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण किये जा सकेें
झांसी। आज मा0 सांसद झाँसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मा0 सांसद झाँसी-ललितपुर सहित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है की गरीब का कल्याण हो, योजना का लाभ सीधे उसके हाथों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा योजनांतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं किए जा रहे कार्य जनप्रतिनिधियों से अवश्य साझा करें ताकि कार्यों का सत्यापन किया जा सके और योजनाओं में आ रही समस्याओं को शासन स्तर पर दूर किया जा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि जन प्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाएं रखें ताकि योजनाएं अनावश्यक रूप से लंबित न रहें। बैठक में मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा जी ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत अपना पंजीकरण करा सके। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति प्रत्येक पात्र व्यक्ति का चयन करते हुए की जा सके और लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति के चयन की जानकारी समस्त जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके। मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा झाँसी-ललितपुर की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक में 74 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई।दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुये मा0 सांसद जी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि पहुज नदी पर बने बांध की वास्तविक क्षमता के साथ ही नदी की लम्बाई एवं जल विस्तार तथा सिल्ट सफाई सम्बन्धी विवरण उपलब्ध करायें। उन्होने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा में कहा कि योजना के तहत प्रस्तावित 44 गांव के सापेक्ष चयनित 32 ग्रामों के नाम जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। मा0 सांसद जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें। बैठक में अमृत योजना की समीक्षा के अन्तर्गत जनपद में फेस-2 की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए थे ताकि कार्य समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने योजना में पिछड़ने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य की गति बढ़ाते हुए प्रगति की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा की जाए ताकि दबाव बढे और कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पेयजल योजना की समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जाए ताकि सही समय पर ग्रामीणों को योजना अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 सांसद झांसी-ललितपुर ने जल जीवन मिशन परियोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि परियोजना से आच्छादित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति सम्बन्धी तकनीकी समस्या की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इसके साथ ही पाइपलाईन बिछाने के पश्चात रोड का मरम्मत कार्य की जानकारी सम्बन्धित गांव के जनप्रतिधि से साझा करें। पेयजल योजनाओं के लाभ के अवशेष ग्रामों की सूची भी उपलब्ध करायें। उन्होने इसके अतिरिक्त पाइप लाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को पुनः ठीक करते हुए आवागमन योग्य बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये ताकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों का सत्यापन किया जा सके। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा में मा0 सांसद जी ने समेकित विद्युत विकास योजना (आरडीएसएस) की समीक्षा करते हुये कहा कि शासन को प्रस्तावित कार्ययोजना भेजने के पूर्व जनप्रतिनिधियों से साझा करें, इसके साथ ही जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध विद्युत कनैक्शनों पर कार्यवाही हेतु विद्युत विभाग का सहयोग करें, साथ ही लोगों से वैध विद्युत कनैक्शन लेने हेतु प्रेरित करें। मा0 सांसद जी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जिला अस्तपाल एवं अन्य सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों पर तैनात चिकित्सक पर्चें पर उपचार सम्बन्धी स्पष्ट विवरण अनिवार्य रुप से दर्ज करें, साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों के सुविधार्थ पर्चा काउण्टर एवं दवा वितरण काउण्टर की संख्या में वृद्धि लाये, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हों। मा0 सांसद झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा ने एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये है कि हाईवे पर अवैध कट पर होने वाली दुर्घटनाओं की रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जिससे दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण किये जा सकेें।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने आभार व्यक्त करते हुए मा0 सांसद झांसी-ललितपुर सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि बैठक में जो भी दिशा निर्देश अथवा सुझाव दिए गए हैं, उन सभी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करायें जायेंगे। दिशा बैठक में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित कृषि विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, वन विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, कानून व्यवस्था, दूरसंचार, रेलवे, राजमार्ग संबंधित अवसंरचना, एमएसएमई एवं डिफेंस कॉरिडोर आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंचायत श्री पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग, जल निगम जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।