सभी स्कूल, अस्पताल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के पेड़ अवश्य लगायें
पेयजल आपूर्ति हेतु जनपदवार प्रगति एवं कार्ययोजना उपलब्ध करायें
शत-प्रतिशत मतदान कराने पर ललितपुर के दोनो बीएलओ सम्मानित
डीएम ललितपुर को भारत निर्वाचन आयोग का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
आईजीआरएस और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध सुनिश्चित करायें
वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें
जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें
कर-करेत्तर एवं राजस्व समीक्षा में विभिन्न देयों की वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश
झांसी। आज मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। उन्होने शासन की मंशा के अनुरुप अपेक्षित विकास होने पर झांसी मण्डल के तीनों जनपदों (झांसी, ललितपुर व जालौन) के जिलाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि सभी अधिकारी निरंतर ऊर्जा, संकल्प के साथ कार्य करें। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी को भारत निर्वाचन आयोग का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा शत-प्रतिशत मतदान कराने पर ललितपुर के दोनो बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण के अन्तर्गत सभी विभागों को अपनी-अपनी कार्ययोजना वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सहजन (मोरिया व मुनगा) का प्रयोग एनीमिया में सबसे अधिक लाभदायक व गुणकारी है, इससे किशोरियों, महिलाओं व बच्चों को अधिक लाभ है। उन्होने सभी स्कूल, अस्पताल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के पेड़ अवश्य लगाये जाने हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला, बाल विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुये आमजन को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति हेतु जनपदवार प्रगति एवं कार्ययोजना उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि गर्मी शुरु होने के पहले ही पेयजल आपूर्ति की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को पेयजल उपलब्धता के लिये परेशान न होना पड़े। उन्होने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों को अभी से निरंतर माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। उन्होने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों के अनुरुप कार्य करते हुये अनुपालन सुनिश्चित करायें। शासन की महत्वाकांक्षी योजना जीरो पावर्टी के अन्तर्गत आवास, राशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्यमंत्री युवा योजना के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु उद्योग विभाग को निर्देशित किया। उन्होने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस और जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें। आईजीआरएस और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें। उन्होने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो/जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने वृहद गौसंरक्षण केन्द्रों के लिये भूमि आवंटन हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डल में विभिन्न अन्त्येष्टि स्थलों के लम्बित निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाये जाने पर उप निदेशक पंचायती राज की प्रशंसा करते हुये कहा कि सतत् अनुश्रवण करने पर ही यह कार्य अन्तिम पड़ाव पर है। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जो आवास पूर्ण हो चुके है उन्हें जल्द से जल्द पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष में शासन द्वारा लक्षित आवास योजना से अवशेष लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये मण्डी सचिव को निर्देशित करते हुये कहा कि आय बढ़ाने के जितने भी साधन है, उनका विस्तृत विवरण उपलब्ध कराते हुये एक सप्ताह में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस कार्य की सतत् माॅनीटरिंग हेतु अपर जिलाधिकरियों को निर्देशित किया। राजस्व वसूली में वृद्धि, विविध देयों की वसूली, कृषि भूमि आवंटन, मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन, आवास आवंटन, कुम्हारी कला पट्टा आवंटन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के दौरान जनसामान्य हेतु स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन वितरण, बोर्ड परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा, डूडा, पीएम स्वनिधि, बहुउददेश्यीय पंचायती भवन, फसली ऋण वितरण, प्रोजेंट अलंकार, मत्स्य विभाग, छात्रवृत्ति वितरण, सड़क निर्माण तथा अनुरक्षण कार्य, ओडीओपी योजना के अन्तर्गत वित्त पोषण, एमओयू के अनुसार प्रगति, पेट्रोल पम्पों पर सार्वजनिक सुविधाओं का सत्यापन, आवासों की जियो ट्रेगिग, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, ई-खसरा, सीएम डेशबोर्ड, अंश निर्धारण, ओडिट आपत्तियों का निस्तारण, पेंशन प्रकरण तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतोें का समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराने, प्लाई ओवर के पास साइड रोड का निर्माण कार्य सहित विभिन्न विभागीय कार्यो की लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी झांसी श्री अविनाश कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी झांसी श्री जुनैद अहमद, संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी श्री वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन श्री संजय कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सुमन, लोक निर्माण विभाग, जीएसटी विभाग, मण्डी, सिंचाई विभाग, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय व जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।