झांसी। मुक्त काशी मंच पर बुधवार से तीन दिवसीय उद्यमी मेला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि मंडल उच्चायुक्त ब्रजमोहन अम्बेद ने प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटा। कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर बिक्री भी की। राष्टीय आजीविका मिशन व तारा ग्राम अल्ट्रामेटम संस्थान द्वारा आयोजित किया गया तीन दिवसीय उद्यमी मेला में मुख्य अतिथि मंडल उच्चायुक्त ब्रजमोहन अम्बेद ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना भय के वह घर से बाहर निकलकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं। पुरुष की तरह ही विभिन्न स्थानों व संस्थाओं में महिलाएं बे-झिझक कार्य कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी महिलाओं के लिए अनेक प्रकार की योजनायें संचालित करती है। महिलायें योजनाओं का लाभ लेकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले सकतीं हैं। हमारे देश की महिलाओं ने खेल, अविष्कार, खोज, सुरक्षा इकाइयों में रहते हुए अपनी धाक जमाई है। इसी क्रम में नवनीत सिंह छदवाल एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट तारा ग्राम डेवलपमेंट अल्ट्रामेटम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का महिलायें लाभ ले रही है। समाज को विकास की गति देने में महिलाओं का होना आवश्यक है। ऑपरेशन हेड अनुराज सिंह जादौन ने आयोजित किए गए कार्यक्रम में अहम जिम्मेदारी निभाई। आसपास गांवों से कार्यक्रम में उज्ज्वल प्रेरणा लघु उद्योग समिति, मिट्टी कला टेरा कोटा, बसंत बाजार महिला कृषि उत्पादक केंद्र, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आदि स्टॉल लगाए गए। मेले में दार्शनिकों ने उपयोगी वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।