झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बहुप्रतीक्षित “ह्यूमन रिसोर्स समिट 2.0” की घोषणा की है, जो 21–22 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम मानव संसाधन और कार्यस्थल नवाचार के बदलते स्वरूप पर चर्चा करने के लिए शीर्ष मानव संसाधन विशेषज्ञों, उद्योग जगत के दिग्गजों, शिक्षाविदों और उभरते पेशेवरों को एक मंच पर लाएगा। संदीप अग्रवाल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस मानव संसाधन शिखर सम्मेलन में 21 कंपनियां भाग ले रही हैं। छात्रों के लिए यह शिखर सम्मेलन उद्योग विशेषज्ञों से मुलाकात करने एवं अपने कैरियर की दिशा निर्धारित करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है, और साथ ही सौ प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध हैं।इस बार की विशेषता यह है कि वित्त, व्यवसाय, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञ भी समिट में भाग लेंगे। इसमें JBM (फरीदाबाद), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचसीएल (दिल्ली), धनुका एग्रीटेक, सीजी फूड्स आदि जैसी प्रमुख कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे। ये उद्योग जगत के दिग्गज अपने अनुभव साझा करेंगे, नए अवसरों पर चर्चा करेंगे तथा भविष्य के लिए आवश्यक कौशल विकास और रणनीतियों पर महत्वपूर्ण सुझाव देंगे।