खेल में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों का के व्यक्तित्व का विकास होता है डॉ प्रदीप तिवारी
झांसी। आज दिनांक 21/ 2/ 2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी के द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम खेल परिसर में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. किशन यादव ,कुलपति क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना ,मध्य प्रदेशरहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुशील बाबू क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी , डॉ.प्रदीप कुमार तिवारी अध्यक्ष, जीवनधारा फाउंडेशन, डॉ बी.बी. त्रिपाठी निदेशक ,संस्कृत शोध पीठ , बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी रहे ।समारोह की अध्यक्षता प्रो. अनुभा श्रीवास्तव प्राचार्य ने की। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के द्वारा मार्च पास्ट एवं ध्वजारोहण कराया गया। मुख्य अतिथि प्रो.किशन यादव जी ने समस्त छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक किया साथ ही भविष्य में अपने जीवन को निखारने के लिए आशीर्वचन प्रदान किया एवं विशिष्ट अतिथि प्रो .सुशील बाबूजी ने छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन किया। डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने विधार्थियों के व्यक्तिव का विकास होता है तथा राष्ट्र भावना जागृत होती है ।क्रीड़ा समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़, 400 मी रिले दौड़, डिस्कस थ्रो ,शर्टपुट, भला फेक क्रिकेट बॉल थ्रो प्रमुख प्रतियोगिताएं रही ।100 मीटर दौड़ में प्रथम:श्वेता पाल, _द्वितीय: महक साहू तृतीय:सेजल यादव रही।,200 मीटर दौड़ में प्रथम_:श्वेता पाल ,द्वितीय राखी जोशी ,तृतीय सेजल यादव,रही 400 मीटर रिले में प्रथम श्वेता पाल,द्वितीय प्रिया प्रजापति, तृतीय प्रिया कुमारी,डिस्कस थ्रो में प्रथम वरखा सिंह,द्वितीय प्रिया कुमारी,तृतीय नैंसी वर्मा,शर्ट पुट में प्रथम वरखा सिंह,द्वितीय श्वेता पाल,तृतीय हिमानी कुशवाहा,भाला फेक में प्रथम हिमानी कुशवाहा,द्वितीय पारुल द्विवेदी,तृतीय नेहा कुमारी,क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम श्वेता पाल,द्वितीय हिमानी कुशवाहा,तृतीय पिंकी कुशवाहा ने स्थान प्राप्त किया सभी प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने टीम प्रभारी के रूप में भी सहयोग प्रदान किया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी से शारीरिक शिक्षा विभाग से विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव बबेले, प्राध्यापक डॉ रोहित तिवारी,डॉ ज्ञान अडजरिया ,एवं विनोद बौध ने भी क्रीड़ा समारोह में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुभा श्रीवास्तव ने सभी के सहयोग एवं गरमाम्यी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया । अंत में कीड़ा प्रभारी डॉ संजीव मिश्रा एवं कीड़ा समिति के सदस्य डॉक्टर अजय शंकर यादव एवं डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की समारोहक श्रीमती नीलम चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
