• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

223 झांसी विधानसभा के सेक्टर पिछोर में एक दिवसीय कैडर कैंप संपन्न किया गया

ByBKT News24

Feb 21, 2025


झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के दिशा निर्देश पर चलो बूथ की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत 223 झांसी विधानसभा के सेक्टर पिछोर में एक दिवसीय कैडर कैंप संपन्न किया गया। कैडर कैंप के मुख्य वक्ता मुख्य झांसी मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार व दूसरे मुख्य वक्ता मुख्य मंडल प्रभारी झांसी रामबाबू चिरगईया जी रहे । अध्यक्षता 223 झांसी विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर पवया ने की। मुख्य वक्ता लालाराम अहिरवार जी ने सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के बाद जितने भी दलित संगठन बने हैं सत्ता तक कोई भी पार्टी नहीं पहुंच पाई है परम पूज्य बाबा साहब के सपनों को साकार करने में सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही सत्ता तक पहुंच पाई है। इसलिए 2027 में हमें आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी की नेतृत्व में सरकार बनानी होगी तभी दलित पिछड़े समाज का भला सुनिश्चित होगा। और उनको उनके हक और अधिकार प्राप्त होंगे। रामबाबू चिरगईया ने अपने संबोधन में कहा दलित समाज का तो सभी पार्टियों को वोट चाहिए। लेकिन उनके हक और अधिकार की बात सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के अलावा दूसरी कोई पार्टी नहीं करती है। और यह सब बहन जी ने अपने चार बार के शासनकाल में करके भी बताया है। जिला प्रभारी कैलाश पाल ने अपने संबोधन में कहा पिछड़े समाज को सही भागीदारी सिर्फ बहुजन समाज पार्टी में मिली है और किसी भी पार्टी में उनको उनका हक नहीं दिया गया है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार, बी डी फुले, उत्कर्ष साहू, आदि ने भी बहुजन समाज में जन्में सभी संत गुरु महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताने का कार्य किया। और उनके संघर्ष को बताया। बैठक का संचालन जिला संयोजक बहुजन वालंटियर फोर्स धन प्रसाद अहिरवार ने किया। आभार महानगर उपाध्यक्ष रघुवीर पाल ने सभी का व्यक्त किया। इस मौके पर सभी सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सर्व सम्मति से बृजेश चौधरी बरौरा को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया।इस आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू सिंह ने दी।


error: Content is protected !!