मीनेश प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 2 प्रतियोगिता 17 मार्च से
झांसी। सीनियर इंस्टीट्यूट क्रिकेट मैदान पर आगामी 17 मार्च से
मीनेश प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में टीमों के प्रतिभाग हेतु रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से 10 मार्च तक होंगे।लीग में झांसी डिवीजन,राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारी अपने- अपने विभाग से खेल सकते है यह लीग टेनिस बॉल से खेली जाएगी।
अन्य जानकारी एवं स्पॉन्सरशिप के लिए प्रतियोगिता के आयोजक रामराज मीना से
7891602990
8318860162 मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते है।
