*रोटरी क्लब आफ झांसी में हुआ महा रियायती रक्त जांच शिविर का उदघाटन*
*रोटरी क्लब ऑफ झांसी* के तत्वावधान में *थायरोकेयर सेंटर* पर *महा रियायती रक्त परीक्षण शिविर* का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा से आए पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटे शरत चन्द्रा ने रोटरी की जनसेवी गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
*क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ ए के सांवल* और सह मंडलाध्यक्ष रोटे पी के भटनागर ने पुष्प हार और अंग वस्त्र से मुख्य अतिथि का स्वागत किया , कार्यक्रम का संचालन सचिव *रोटे सी बी राय एवं आभार रोटे वेदान्त मिश्रा* ने किया ,
उक्त अवसर पर रोटे सीताराम श्रीवास्तव, विष्णु जी गुप्ता, उमाशंकर अग्रवाल बद्री प्रसाद अग्रवाल, डा० के जी द्विवेदी , पुरुषोत्तम स्वामी, अनिल मिश्रा , राहुल चतुर्वेदी ,प्रदीप शुक्ला, राजकुमार राय , अशोक अग्रवाल PNB, विजय कुमार खरे, बृजेश गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रकाश दीक्षित, डा० पी के श्रीवास्तव , एम एल अमरया, दीपक साहू, धीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।