बड़ागाँव गेट स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में भाजपा झांसी महानगर के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया
झांसी। आज 20 सितंबर कौन”सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत शिवाजी नगर मंडल के वार्ड 50, बाहर बड़ागाँव गेट स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में भाजपा झांसी महानगर के जिलाध्यक्ष श्री हेमंत परिहार जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के कार्यकर्ता दिलीप पुरी, दीपक साहू, कृष्ण कुमार, मोहित रैकवार, पिंकू बुधौलिया, और दिनेश कुशवाहा उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परिसर की सफाई की।कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता अभियान संयोजक, भाजपा झांसी महानगर सलिल तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने का आह्वान किया।इस स्वच्छता अभियान ने स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छ भारत के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।