• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

रोज़ा इफ्तार आस्ताना-ए-सरकार बांसा अपिया हुजूर में कराया गया*

ByBKT News24

Mar 12, 2025


*रोज़ा इफ्तार आस्ताना-ए-सरकार बांसा अपिया हुजूर में कराया गया*

*झांसी।* मदरसा अल जामियातुल रज्जाकिया सोसाइटी आस्ताना-ए-सरकार बांसा अपिया हुजूर पुलिया न0 9 महाराज सिंह नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दस रमजान को सज्जादा नशीन सूफी अफराज हुसैन की जेरे निगरानी में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया । दूर दराज से आये अकीदतमंदों व रोज़ा दारों ने इफ्तार कर मगरिब की नमाज़ अदा की और मुल्क में अमन और शांति की दुआ की व रमजान की फजीलत ब्यान की।
आस्ताना-ए-सरकार बांसा अपिया हुजूर में मुफ्ती अशफाक साहब ने रमजान की फजीलत ब्यान करते हुए बताया कि यह वह महिना है जिसका अव्वल हिस्सा रहमत बीच का हिस्सा मगफिरत और आखिरी हिस्सा निजात यानी जहन्नुम से आजादी, अल्लाह उन रोजेदारों से खुश रहता है जो रोजे के अरकानों को पूरी अकीदत और खुलूस के साथ अदा करते हैं।
इस दौरान सज्जादा नशीन सूफी अफराज हुसैन ने बताया कि हर माह चांद की 10 तारीख को हजरत इमाम हुसैन की याद में आस्ताने में फातिहा खानी की जाती है वही आज 10 रमजान को बाद नमाज़ अस्र फातिहा हुई व जिक्र ए इमाम हुसैन महफ़िल सजाई गई और बाद नमाज़ मगरिब रोजा दारों को रोजा इफ्तार कराया गया। उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म में रमजान के महीन का काफी महत्व माना जाता है इस माह अधिकतर पुरुष महिलाएं व बच्चे रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस अवसर पर मुफ्ती अशफाक , मुफ्ती इमरान, हाफिज मो शफीक , कारी जमील, कारी अबरार, हाफिज सलमान ने माहे रमजान की फजीलत ब्यान की। इस मौके पर खादिम रहमान, आरिफ खान, मेहताब , अलीम अहमद, हाजी वहीद, सूफ़ी साबिर, नईम, अब्बास, हाजि सलीम, मेहताब, हाजी अब्दुल गनी, सुल्तान, अब्दुल्ला, शाहरुख, फैजान, इम्तियाज, कदीम अहमद, नदीम , नियाज महोबी, मुमताज मास्टर, सादिक, आदिल , संजय, राम सहाय , उस्मान, फैजान, संजय, इरफान, अजय नैयर रशीद खान, तौफीक सहित अनेक अकीदत मंद मुरिदैन मौजूद रहे।


error: Content is protected !!