• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण

ByBKT News24

Mar 12, 2025


अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण

** इमरजेन्सी वार्ड तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

** शौचालयों मेें प्रतिदिन व्यवस्थित रुप से साफ-सफाई करायें

** भगवान का दूसरा नाम है डाॅक्टर

** समाज के लिये महिलाओं का शिक्षित और सशक्त होना अति आवश्यक

** महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहना चाहिए : मा0 अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

—————————
झांसी: मा0 अध्यक्ष, (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त), उ0प्र0, राज्य महिला आयोग डाॅ0 बबीता देवी सिंह चौहान जी द्वारा मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी के साथ अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मेडिकल कालेज के इमरजेन्सी वार्ड में पीडियाट्रिक विभाग, माईनर ओटी, एक्स-रे रुम, नर्सिंग स्टाफ रुम का निरीक्षण किया गया, यहां पर पीडियाट्रिक कक्ष में मा0 अध्यक्षा द्वारा उपचार हेतु भर्ती बच्चों के अभिभावकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। माईनर ओटी के निरीक्षण में फर्श के टाईल्स क्षतिग्रस्त पाये गये, जिन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिये।
नर्सिंग स्टाफ रुम के निरीक्षण में नर्सिंग स्टाफ उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, यहां पर उपस्थित कार्मिक द्वारा बताया गया कि इमरजेन्सी वार्ड में प्रतिदिन 50-60 मरीज सर्जरी के उपचार हेतु आते है।
मा0 अध्यक्षा द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि नर्सिंग स्टाफ की संख्या में वृद्धि लाये, जिससे स्टाफ की कमी के कारण उपचार हेतु आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि इमरजेन्सी वार्ड में स्थित शौचालय की प्रतिदिन नियमित रुप से साफ-सफाई करायें, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
इसके उपरान्त मा0 अध्यक्षा द्वारा स्त्री रोग विभाग का निरीक्षण किया गया, यहां पर अध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग डाॅ0 हेमा जे0 शोभने ने बताया कि मेडिकल कालेज के इस विभाग प्रसव हेतु आने वाली गर्भवती स्त्रियों के प्रसव के लिये 24 घण्टे रोस्टर के अनुरुप चिकित्सकों के साथ 04 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती रहती है। उन्होने बताया कि प्रसव हेतु आने वाले गम्भीर मरीजों को निःशुल्क रक्तदान की सेवा भी उपलब्ध करायी जाती है, इस हेतु समय-समय पर हमारे द्वारा एनजीओ के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है।
यहां पर मा0 अध्यक्षा द्वारा महिला वार्ड में भर्ती महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना, साथ ही अस्पताल में दी जा रही चिकित्सा सेवा, भोजन एवं औषधि वितरण की गुणवत्ता की जानकारी भी ली, जो भर्ती महिलाओं द्वारा संतोषजनक बतायी गयी। मेडिकल काॅलेज में नर्सिंग स्टाफ एवं वार्डन स्टाफ की संख्या में वृद्धि लायें। उन्होने नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित करते हुये कहा कि भगवान का दूसरा नाम डाॅक्टर है। समाज के लिये महिलाओं का शिक्षित और सशक्त होना अति आवश्यक है, आप सभी सदैव ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों को पूर्ण करें। समाज में महिलाओं के प्रति लोगों के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने हेतु महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहना चाहिए।
मा0 अध्यक्षा ने मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि नर्सिंग स्टाफ, वार्डन स्टाफ एवं कार्यदायी संस्था द्वारा तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से संज्ञान लें, जिससे भर्ती मरीजों के उपचार में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सके।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 मयंक सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 सचिन माहौर, विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग डाॅ0 हेमा जे0 शोभने, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
—————-
जिला सूचना कार्यालय, झांसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!