संस्कार संरक्षण समिति का महिला विंग का गठन एवं होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन*
*आज दिनांक 27-3-25 को संस्कार संरक्षण समिति झांसी के द्वारा एक निजी होटल में निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से संस्था की महिला विंग का गठन किया गया एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका सुषमा सिंघल धर्मपत्नी श्री राम तीर्थ सिंगल एमएलसी उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती मंजू गुप्ता धर्मपत्नी श्री श्याम बिहारी गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कीर्ति बुंदेला डेंटल सर्जन मेडिकल कॉलेज झांसी रही.*
*समस्त चुनाव प्रक्रिया संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील जांगड़े एवं चुनाव पर्यवेक्षक दीपक घनघौरिया के द्वारा की गई. जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ संध्या शर्मा, महासचिव राज नीलम एवं व्यवस्थापक रंजीता तमर चुनी गई . इसके उपरांत उपाध्यक्ष पद पर रिंकी असौलिया, राजनी घनघोरिया, सचिव पद पर कल्पना, सह-सचिव पद पर रितु खरे, मीडिया प्रभारी पद पर मधु जांगड़े, कोषाध्यक्ष पद पर रुक्मणी वगवार, सोशल मीडिया प्रभारी पद पर सेजल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका (समारोहक) पद पर डॉ शिवानी वर्मा एवं सह-संयोजिका (सह-समारोहक) पद पर कामिनी चन्देरिया का मनोनयन ने किया गया. साथ ही संस्था के सभी सदस्यों ने एक दूसरे के पर पुष्प वर्षा कर होली खेली एवं महिलाओं तथा छोटे-छोटे बच्चों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया.*
*कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने किया इस मौके पर मदन वर्मा, सरदार वीर सिंह, रविंद्र तमर, रवि कुमार, मोहन खस, चन्दन असौलिया, महेंद्र, अमित विश्वकर्मा, दीपक अग्रवाल, देवेंद्र वर्मा, जितेंद्र खरे, सोनू तमर, संजय छत्रसाल, रश्मि हयारण, गौरव वामोते, मनोज मदुरिया, आशीष जांगड़े आदि उपस्थित रहे. अंत में संस्था के सक्रिय सदस्य अर्पण शर्मा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.*
