सपा नेता रामजीलाल सुमन के आपत्तिजनक बयान पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जताया कड़ा विरोध
झांसी । समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में महान वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एवं क्षत्रिय समाज के विरुद्ध दिए गए बयान को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई है। महासभा के जिला कार्यालय पर आयोजित एक आपातकालीन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य और जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजावत की अध्यक्षता में इस विषय पर गहन चर्चा हुई।
बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष विक्रम सिंह राजावत ने किया, जिन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित क्षत्रिय नेताओं ने इस प्रकार के बयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से तुरंत कार्रवाई की मांग की। महासभा ने स्पष्ट किया कि यदि समाजवादी पार्टी अपने नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करती, तो यह सिद्ध होगा कि सपा क्षत्रिय विरोधी मानसिकता रखती है।
बैठक में उपस्थित क्षत्रिय नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी अनुरोध किया कि रामजीलाल सुमन को राज्यसभा से निष्कासित किया जाए, क्योंकि उनका बयान केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं, बल्कि समूचे राष्ट्र की महान विरासत और पराक्रमी इतिहास का अपमान है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूपेंद्र सिंह परिहार, रामस्वरूप सिकरवार, मृत्युंजय परिहार, लोकेंद्र परिहार, यशपाल सिंह, प्रदीप चौहान, बृजेंद्र राठौर,, दीपक सिंह हसारी, देवेंद्र सेंगर, अजय सिंह राजगढ़ सहित अन्य गणमान्य क्षत्रिय उपस्थित रहे।
क्षत्रिय महासभा ने चेतावनी दी कि यदि इस विषय पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो समाज उचित कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। महासभा क्षत्रिय समाज की अस्मिता और सम्मान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

