• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गहोई गौरव का अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ भव्य

ByBKT News24

Apr 10, 2025


गहोई गौरव का अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ भव्य

 

आयोजन:- आज गहोई गौरव का बारहवें अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन झांसी क्लब से संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी गुप्ता (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग) विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार गुप्ता (मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे) एवं कुंज बिहारी गुप्ता (पूर्व शासकीय अधिवक्ता) तथा संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा एवं अध्यक्ष जुगल किशोर सेठ की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया रक्षिता शर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की कुमकुम गुप्ता अर्चना गुप्ता नीता सेठ राधा गुप्ता आकांक्षा मलैया आदि ने प्रेरणा वाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम संयोजक कुमकुम- केडी गुप्ता एवं श्रद्धा- विवेक गेडा ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर बैच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी का स्वागत किया नवीन अध्यक्ष सुशील गुप्ता क्रशर , महामंत्री गोपाल मर एवं कोषाध्यक्ष अमर नगरिया को श्री कुंज बिहारी गुप्ता ने शपथ दिलवाकर दायित्व ग्रहण करवाया मुख्य अतिथि श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में गौ सेवा करना एवं गाय को पालना अति आवश्यक है गाय से कई लाभदायक वस्तुएं प्राप्त होती हैं आज हमारे घर के बच्चे जहरीले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं आज बच्चों के लिए ना तो शुद्ध दूध है ना ही शुद्ध वायु है गाय को पालने से कई वस्तुएं हमें शुद्ध मिलती हैं हमारे बच्चे स्वस्थ एवं निरोगी रहते हैं आज लोगों को कुत्ते को पालने में शर्म नहीं आती लेकिन गाय को पालने में शर्म आती है जबकि गाय में सभी देवी देवता वास करते हैं वहीं विशिष्ट अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि गहोई गौरव एक बहुत ही ऊर्जावान संस्था है मैंने कई जगह इनके कार्य देखें जो बहुत सराहनीय और प्रशंसनीय है मैं आज इनकी नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देता हूं कुंज बिहारी गुप्ता जी ने कहा कि गहोई गौरव एक सामाजिक संगठन है जो अन्य समाज के लिए भी निरंतर कार्य करता रहता है इसके सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं मनमोहन गेडा ने सभी अतिथियों के स्वागत में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला संरक्षक रामकुमार लोहिया ने विगत वर्षों में की गई स्थाई परियोजना पर प्रकाश डाला गहोई गौरव महिला विंग अध्यक्षा रेनू नगरिया एवं सचिव अंजलि सिजरिया को सुशील गुप्ता (क्रशर) ने शपथ ग्रहण करवाई जुगल किशोर सेठ ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां सभी को बताई पूर्व अध्यक्षा वंदना पहारिया ने अपनी सखियों को उपहार प्रदान किये पूर्व महामंत्री राजेश गुप्ता एवं देवेंद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये इस वर्ष नवीन सत्र में 10 नये सदस्य संस्था में जोड़े गये जिनको अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शपथ ग्रहण करवाई श्री गहोई वैश्य पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद नौगरैया, नितिन सरावगी, प्रदीप नगरिया, अन्नू सेठ, बृजेश बडोनिया, कुंज बिहारी सावला, राधेश्याम नीखरा, राजेंद्र गेड़ा, केदार पहारिया, संजू डेंगरे, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में राम जी खरया, केडी गुप्ता, राजेंद्र पटवारी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, नितिन सरावगी, कमलेश सेठ रज्जू, इंजी सतीश सेठ, सुनील बिलैया बब्बल, देवेंद्र गुप्ता क्रशर, रामकुमार गुप्ता स्टील पैलेस, अभिषेक डेंगरे, गोविंद बरसैंया , पवन टिंकू, आशीष कुरेले , राजेश चंद्र गुप्ता, राजेश खांगट, संजीव पहारिया, उमेश चऊदा, विकास सिजरिया, विवेक सेठ, विकास गुप्ता सहारा, आनंद गुप्ता, आंजनेय गुप्ता, अरविंद सेठ, महेश कनकने, सुदीप बिलैया, विजय गुप्ता गब्बर, विशाल गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, संजीव खांगट, जितेंद्र बिलैया, सोहन नगरिया, विवेक गेड़ा, दीपक मलैया, आशीष बिलैया, विशाल चऊदा, अभय गुप्ता, आकाश नीखरा, श्रीराम सेठ, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, लालजी गुप्ता, संतोष गुप्ता, देवेंद्र नगरिया, भरत सेठ, जे पी कटारे, राजेश सेठ, आलोक गेडा, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रविंद्र रूसिया एवं अमित सेठ सर जी तथा आभार गोपाल मर एवं अंजलि सिजरिया ने व्यक्त किया धन्यवाद


error: Content is protected !!