भारत विकास परिषद, प्रमुख शाखा के तत्त्वावधान में स्व० डा० पी० एन० जैन एवं स्व० श्रीमती सुधा जैन जी की पुण्य तिथि पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु स्वास्थ्य शिविर समपन्न*
आज भारत विकास परिषद, प्रमुख शाखा के तत्त्वावधान में *स्व० डा० पी० एन० जैन एवं स्व० श्रीमती सुधा जैन जी की पुण्य तिथि* के अवसर पर *आनन्द हास्पिटल, करगवां रोड, मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2* के सामने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर *शाखा अध्यक्ष श्री अशोक बिलगैंया की अध्यक्षता में, डा० मनीष जैन वरिष्ठ यूरोलाजिस्ट एवं एंड्रोलॉजिस्ट, डा० दिव्या जैन वरिष्ठ स्त्री, प्रसूति एवं नि:संतानता रोग विशेषज्ञ, डा० प्रदीप श्रीवास्तव संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के कार्यक्रम संयोजन में श्री कुंज बिहारी गुप्ता* आदि ने दीप प्रजज्वलन एवं *भारत माता, विवेकानंद जी, एवं स्व० डा० पी० एन० जैन जी एवं स्व० श्रीमती सुधा जैन जी* के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शिविर में लगभग 69 मरीजों का मूत्र एवं गुर्दा रोग के मरीजों एवं 31 स्त्रियों की सामान्य परीक्षण एवं निशुल्क जांचें की गई।
शिविर में डा० यू० के० जैन, डा० महेन्द्र जैन, श्री आर० पी० मोदी सचिव, डा० रजत जैन, डा० अनुराग अग्रवाल, श्री आर० पी० गुप्ता प्रातीय संरक्षक, श्याम सुंदर अग्रवाल उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल पी० एन० बी० ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता ठाकुर, जरीना, रामबाबू परिहार, मानसिंह, विकास चौधरी, कमलेश भदौरिया, अरविन्द, शालिनी, मोना दुबे, प्रीति, शालिनी कुशवाहा, राजकुमारी, रेखा, सुजीत एवं सीमा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डा० प्रदीप श्रीवास्तव ने किया एवं आभार सचिव आर० पी० मोदी ने प्रकट किया।