• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सांसद अनुराग शर्मा सख्त: बिना कारण विद्युत कटौती बर्दाश्त नहीं

ByBKT News24

Apr 19, 2025


 

सांसद अनुराग शर्मा सख्त: बिना कारण विद्युत कटौती बर्दाश्त नहीं

झाँसी संसदीय क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

 

आज संसदीय क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी और जनता को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आज सांसद श्री अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय विद्युत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में झाँसी संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में बिना किसी रुकावट के सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना था।

बैठक में सांसद श्री अनुराग शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि:
• बिना किसी स्पष्ट कारण के विद्युत कटौती न की जाए।
• किसी भी उपभोक्ता से अनावश्यक रूप से बिजली बिल न वसूला जाए।
• जिन उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन की आवश्यकता है, उन्हें शीघ्रता से कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

सांसद ने यह भी कहा कि बढ़ती गर्मी में यदि विद्युत व्यवस्था में ढिलाई बरती गई, तो इसका सीधा असर आमजन पर पड़ेगा और यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को तय समयसीमा में सभी जरूरी कार्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में सदर विधायक श्री रवि शर्मा ने झांसी महानगर में विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने कहा कि महानगर के कई क्षेत्रों में बार-बार बिजली कटौती, लो वोल्टेज, और अधूरे कनेक्शन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी समस्याओं का बिंदुवार विश्लेषण करें और समाधान सुनिश्चित करें ताकि नगरवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके।

गरौठा विधायक श्री जवाहर सिंह राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में प्रमुखता से उठाया। उन्होंने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में महीनों से पेंडिंग पड़ी समस्याओं को अब तक हल नहीं किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की कि इन समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए।

विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंगल ने भी हसारी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर बिजली की अनियमित आपूर्ति, अचानक ट्रिपिंग, और पुराने तारों की समस्या बनी हुई है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि इन समस्याओं का स्थायी समाधान जल्द किया जाए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संसदीय क्षेत्र के किसी भी नागरिक को गर्मियों के इस भीषण समय में विद्युत आपूर्ति की कमी से जूझना न पड़े। उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता तक लगातार और स्थिर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए, और इसके लिए जो भी संसाधन व प्रयास आवश्यक हों, वे तत्काल किए जाएं।


error: Content is protected !!