कलासाधकों ने पहलगाम की कायराना घटना पर जताया विरोध ।
झाँसी । संस्कार भारती की शोकसभा में पहलगाम की कायराना घटना पर मुखर विरोध जताया और भारत सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए मांग की कि आतंकवाद पर लगाम कसने की पुरजोर मांग की ।
संचालन करते हुए प्रांतीय विभाग संयोजक संजय राष्ट्रवादी ने कहा कि कश्मीर में विगत वर्षों से अमन बहाली थी, आतंकवादियों की उक्त कायराना नरसंहार ने पुनः कश्मीर को रक्तरंजित किया और आम भारतीयों का विश्वास खोया, जिसका पर्यटन उद्योग पर सीधा असर पड़ेगा ।
अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष किशन सोनी ने की और मुख्य अभ्यागत प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल रहे, अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि दी ।
प्रांतीय चित्रकला प्रमुख कामिनी बघेल, प्रांतीय मंत्री डॉ शील कोपरा, दिनेश श्रीवास्तव, सुदर्शन शिवहरे, किरण गुप्ता, महेंद्र वर्मा, किशोरी कुशवाहा, वैभव दुबे आदि उपस्थित रहे ।
महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया ।