• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि!*

ByBKT News24

Apr 24, 2025


*पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि!*

झांसी। विगत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए दो दर्जन से अधिक पर्यटकों सहित 27 बेकसूर लोगों को आम आदमी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्मीर में पर्यटकों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की घटनाएं न के बराबर होती थीं लेकिन 22 अप्रैल को हुए हमले में निहत्थे निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया जाना निस्संदेह असहनीय है। सरकार को तत्काल इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने वालो को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।

घटना में मारे गए एवं घायल हुए नागरिकों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा, तथा घटना के दोषियों को पकड़ने के लिए उठाए जाने वाले हर कदम पर सरकार के साथ होने की बात कही। साथ ही कहा कि घटना से जो सवाल पैदा हुए हैं उनकी जवाबदेही भी सरकार की है।

क्या सरकार को घटना पहले से कोई इंटेलीजेंस इनपुट नहीं मिला था?

जिस स्थान पर हजारों पर्यटकों की मौजूदगी हो उस स्थान पर पुलिस या सुरक्षा बलों की तैनाती क्यों नहीं थी?

आतंकियों का पुलिस की वर्दी में आकर 20 मिनट तक गोली बारी करके लोगों को मौत के घाट उतरना और बिना पकड़े निकल जाना क्या बड़ी सुरक्षा चूक नहीं है?

कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्मीर से कन्या कुमारी तक सभी देशवासी इस घटना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, इस समय सभी देश वासियों को ऐसे ही धैर्य और एकजुटता से काम लेना होगा जिससे धार्मिक वैमनस्यता फैलाकर देश को अस्थिर करने वालों के मंसूबे कामयाब न हो सकें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरशद खान, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिला महासचिव आशीष तिवारी, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, महिला जिला अध्यक्ष सीमा कुशवाहा, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक साजिद निसार, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, शगुन सिंह, हबीब सिद्दीकी, श्रीमती रीता पॉल, सीमा सक्सेना, क्रांति तोमर, शैलेन्द्र यादव, आनंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!