• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

यह घटना मात्र एक आतंकवादी घटना नहीं है बल्कि राष्ट्रीय शोक का भी विषय है : एबीवीपी

ByBKT News24

Apr 26, 2025


यह घटना मात्र एक आतंकवादी घटना नहीं है बल्कि राष्ट्रीय शोक का भी विषय है : एबीवीपी

झांसी | आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर द्वारा छात्र शक्ति के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवाद की घटना जहां पर्यटकों पर गोली चलाकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई उसके विरोध में अभाविप झांसी के कार्यकर्ताओं द्वारा खंडेराव गेट पर आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए धरना प्रदर्शन किया और शाम 6 बजे सभी कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार में बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से लेकर बाटा चौराहा तक कैंडल मार्च किया।
कानपुर प्रांत की प्रांत मंत्री शिवाराजे बुंदेला ने बताया कि यह घटना मात्र एक आतंकवादी घटना नहीं है बल्कि राष्ट्रीय शोक का भी विषय है और विद्यार्थी परिषद जिस दिन से घटना हुई है सबसे झांसी महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूरे देश में युवाओं में विद्यार्थियों में आक्रोश निरंतर बना हुआ है और निरंतर इस विषय को लेकर धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, कैंडल मार्च निकाली जा रही है।
महानगर मंत्री सुयश शुक्ला ने बताया कि यह घटना दिल दहलाने वाली है और धर्म पूंछकर गोली मारने वाले आतंकियों के खिलाफ भारत का युवा भारत की सेना के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
आगे एबीवीपी भारत सरकार से मांग करती है कि पाकिस्तान से समझौता हमेशा के लिए रोका जाए और जो भी कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठाना है भारत सरकार उठाए और ईट का जवाब पत्थर से दे।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनेंद्र सिंह गौर प्रांत सह मंत्री हर्ष जैन, महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार सिंह, महानगर सह मंत्री निखिल खरेला, झांसी पश्चिम जिला संयोजक मनीष तिवारी, बीयू इकाई अध्यक्ष विहान सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव,अक्षान्त, मो. रज़ा, कुशाग्र शर्मा, शिवांशु जोशी, आलोक नामदेव, अर्णब तिवारी, प्रियांशु, सोम मिश्रा, धनराज पाठक, शिवम त्रिवेदी, संकल्प कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, आयुष तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद रहे।


error: Content is protected !!