• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

धर्म, शौर्य और तप का प्रतीक— भगवान परशुराम*!” *”शस्त्र और शास्त्र के अद्वितीय अधिपति — भगवान परशुराम!*” *परशुराम जयंती के सप्ताह पर विधिपूर्वक पूजन, आरती* *फ्रेमयुक्त चित्रों के वितरण का भव्य आयोजन

ByBKT News24

Apr 28, 2025


*”*धर्म, शौर्य और तप का प्रतीक— भगवान परशुराम*!”

*”शस्त्र और शास्त्र के अद्वितीय अधिपति — भगवान परशुराम!*”

*परशुराम जयंती के सप्ताह पर विधिपूर्वक पूजन, आरती*

*फ्रेमयुक्त चित्रों के वितरण का भव्य आयोजन*

झाँसी, 28 अप्रैल 2025।
सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन के तत्वावधान में भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम जी की पावन जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को संगठन के सिटी ऑफिस (राधिका मंडपम के पास, ग्वालियर रोड, झाँसी) में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के मंत्रोच्चारण, विधिपूर्वक पूजन एवं सामूहिक आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाए और प्रसाद वितरण का पुण्य लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि श्रद्धालुओं को भगवान परशुराम जी का सुंदर फ्रेमयुक्त चित्र निःशुल्क भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती निर्मल तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर भगवान परशुराम जी का नित्य पूजन एवं आरती करना हमारा परम धर्म है। अनेक श्रद्धालुओं के घरों में भगवान परशुराम जी की पावन प्रतिमा या चित्र उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए संगठन द्वारा यह पहल की गई है, जिससे प्रत्येक घर में धर्म की ज्योति प्रज्ज्वलित हो और नित्य स्मरण की परंपरा सुदृढ़ हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समाज के नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातन धर्मावलंबियों के लिए ज्ञान, पराक्रम और तपस्या के प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन में धर्म, सेवा और न्याय की भावना को मजबूत करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे आचार्य पं. हरिओम पाठक जी ने कहा कि भगवान परशुराम जी का जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष तथा धर्म और सत्य की स्थापना का प्रतीक है। ब्राह्मण समाज को चाहिए कि वह अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए युवा पीढ़ी में धर्म जागरण का संकल्प जगाए।
इस अवसर पर सभी सम्माननीय अतिथियों एवं वरिष्ठजनों का पुष्पमालाओं एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में झाँसी शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार भाग लिया। आयोजन के दौरान श्रद्धालु धर्ममयी वातावरण में पूजन, आरती एवं प्रसाद ग्रहण कर भावविभोर हो उठे।
सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन ने सभी श्रद्धालुओं एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को जागृत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन भगवान परशुराम जी की जयकारों के साथ हुआ। कविता मिश्रा,मीना दुबे,मधु भार्गव,पिंकी दुबे, अर्चना मिश्रा, अर्चना तिवारी,आशा शर्मा, पिंकी मिश्रा,वर्षा खेबरिया,निशा शर्मा,नीलम नायक,सरोज दीक्षित,पूजा तिवारी,प्रीतिका बुधोलिया,सुषमा तिवारी, रजनी दीक्षित,निधि मिश्रा, अर्चना दुबे,हर्षिता, सतेंद्र कुमार तिवारी,रचना शर्मा,डा चंद्रा शर्मा, हेमलता मिश्रा, बबली शर्मा, आयुषी मिश्रा,,रिषिका मिश्रा,सीमा चौबे, चेतना शर्मा अलका मकडारिया, साधना शर्मा,वर्षा मकड़ारिया , अनीता त्रिपाठी,निशी, रंजना शर्मा,आदि मौजूद रहे। अंत में सभी का आभार व्यक्त दीपा तिवारी ने संचालन प्रीतिका बुधोलिया ने किया।


error: Content is protected !!