*आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के द्वारा अखिल भारतीय विरोध दिवस’ मनाया गया*
झांसी! आज दिनांक 28.04.2025 को एआईआरएफ/नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के आह्वान पर ‘मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रिपोर्ट को मनमाने ढंग से लागू किये जाने के विरोध मे ‘ आज अखिल भारतीय विरोध दिवस’ मनाया गया !
जिसमे सरकार से मांग की गई कि कमेटी की रिपोर्ट को तुरंत रद्द किया जाये एवं AIRP की प्रमुख भांगे जैसे कि रनिंग स्टाफ को 46 घण्टे का रेस्ट और उनके किलोमीटर एलाउंस को DA के अनुसार अविलम्ब बढाया जाये एवं CVVRS को लोको से हटाया जाये !
इस विरोध दिवस में उपस्थित NCRMU मण्डल मंत्री अमर सिंह यादव रनिंग शारवा के शाखा सचिव मुकेश यादव कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा ने अपने अपने विचार रखे जिसमे रनिग साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर रनिग शारवा एवं यूथविंग के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हरीश बाइ,राजदीप पाठक, अनूप सेन, सुनील श्रीवास्तव, विशाल पाठक, मयंक वर्मा, मो. रहूफ, नीरा त्रिपाठी रोहित रविनायक, बी. के. सेन,वर्मा, उदय पाल, अमोल पाल आदि रनिंग साथियों ने हिस्सा लिया !
अंत में शाखा अध्यक्षा ने सभी रनिंग साथियो का धन्यवाद् करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं समापन किया।