• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एसएसपी झाँसी द्वारा पुलिस बल के साथ की गई पैदल गश्त*

ByBKT News24

Sep 25, 2024


*एसएसपी झाँसी द्वारा पुलिस बल के साथ की गई पैदल गश्त*

*आम नागरिकों से वार्ता की गई, उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया*

*मॉडल शॉप संचालकों को दिए गए दिशा-निर्देश; यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों की गई अपील*

*थाना नवाबाद का औचक निरीक्षण कर संबंधित को दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश*

जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनाँक 25.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, श्रीमती सुधा सिंह द्वारा थाना नवाबाद क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।

गश्त के दौरान आम नागरिकों से वार्ता की गई एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। मॉडल शॉप संचालकों को दिशा-निर्देश दिए गए। वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गई।

एसएसपी झाँसी द्वारा थाना नवाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, हवालात, भोजनालय आदि को चेक किया गया। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की जाँच, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उपस्थित पुलिस बल से उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। संबंधित को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद झाँसी*


error: Content is protected !!