पूर्ण परियोजनाओं का सत्यापन करते हुए शासनादेशानुसार गठित कमेटी द्वारा हैंडओवर करना सुनिश्चित करें:- प्रभारी जिलाधिकारी
** उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के कुल 17 कार्य,11 कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश, सभी को हैंडओवर कर जनता को किया जाए लाभान्वित
** निर्माण कार्यों की गुणवत्ता डीपीआर के अनुसार ही जाँचें, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश
** 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी से ली निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में ₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारियों से कहा कि बनायी गई डीपीआर के अनुसार ही कार्यों का किया जाए निरीक्षण, यदि निर्माण कार्यो के निरीक्षण में कार्य गुणवत्ता विहीन पाया जाता है तो संबंधित विरुद्ध की जाए कार्यवाही। उन्होंने समीक्षा के दौरान विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्ण परियोजनाओ को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार 05 सदस्यीय कमेटी गठित कर टेक्निकल वेरिफिकेशन के पश्चात बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने ₹ 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कुल 37 सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी ली, निर्देश दिए कि जहां पर भी सड़क निर्माण में कोई समस्या आ रही है तो टीम गठित कर तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए ताकि निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने समस्त सड़क निर्माण कार्यों के सत्यापन हेतु नामित सत्यापन अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता को अवश्य सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी जिलाधिकारी ने बंकापहाड़ी सड़क निर्माण में समस्या आने पर तत्काल उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग को नामित करते हुए टीम गठित की और सत्यापन करते हुए समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में वीरांगना झांसी बाई राजकीय महिला पालीटेक्निक निर्माण कार्य के साथ ही जनपद में बन रहे क्षेत्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र कि निर्माण कार्य की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता श्री दीपांकर चौधरी निर्माण खंड भवन लोक निर्माण विभाग ने बताया कि कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है और कमेटी गठित कर हैंडओवर की कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद द्वारा अलंकार प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की, कुल 28 निर्माणाधीन कार्यों के सापेक्ष 23 कारण पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने कमेटी गठित कर हैंडओवर किए जाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यों के सत्यापन हेतु लगाए गए अधिकारियों से निरीक्षण उपरांत जानकारी ली, सत्यापन अधिकारियों ने बताया कि लगभग 12 विद्यालयों में विद्युत संयोजन नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता मऊरानीपुर एवं झांसी को विद्युत कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए ताकि शिक्षा सत्र प्रारंभ किया जा सके।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के 17 कार्यों की समीक्षा करते हुए 11 कार्य 15 जून तक पूर्ण करते हुए हैंडओवर किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को 15 जून तक पूर्ण करते हुए हैंडओवर कराए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने माढ़ियाघाट का सौंदर्यीकरण एवं घाट के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने तहसील टहरौली के लठवारा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य के साथ ही बरुआसागर में किला बस स्टैंड का अपग्रेडेशन कार्य की जानकारी ली और कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ द्वारा निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र ग्राम पंचायत पठगुवां एवं उल्दन की समीक्षा करते हुए कार्य को 15 जून तक पूर्ण करते हुए हैंडओवर किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी (भवन) श्री दीपांकर चौधरी, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
——————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित