साइबर सुरक्षा को लेकर हुआ सेमिनार संपन्न, सजग व सतर्क रहें तभी होगी सुरक्षा*
झाँसी ब्रांच, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई MSME एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक: 27.05.2025 | स्थान: झाँसी
झाँसी ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई ने उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व MSME एवं निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 27 मई 2025 को किया। कार्यक्रम में व्यापारियों, उद्योगपतियों व प्रोफेशनल्स ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी शहर के एसपी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एवं साइबर क्राइम निरीक्षक श्री सी. डी. यादव (उत्तर प्रदेश पुलिस) उपस्थित रहे।
वक्ता के रूप में –
सीए अंचित अग्रवाल ने साइबर सुरक्षा पर जानकारी साझा की।
सीए सुमित लिखधारी ने MSME के कर प्रावधानों पर चर्चा की।
व्यापार मंडल से श्री संजय पतवारी (प्रदेश अध्यक्ष) एवं सीए प्रकाश हिरवानी (अध्यक्ष, लीगल विंग, झाँसी) विशेष अतिथि रहे।
झाँसी ब्रांच की ओर से सीए उज्ज्वल मोदी (सदस्य, प्रबंधन समिति) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सीए गौरव गुप्ता (पूर्व चेयरमैन) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सीए प्रकाश हिरवानी ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य MSME सेक्टर व निवेशकों को जानकारी से सशक्त करना रहा, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।
साइबर सुरक्षा को लेकर सेमिनार में मुख्य वक्ता ने कहा कि हम सजग और सतर्क रहेंगे तभी हम साइबर अपराद से बच सकते हैं, हमें अननोन नंबर से बचाना है अपना आधार कार्ड पैन कार्ड एवं महत्वपूर्ण जानकारी को सजा नहीं करना है, पुलिस जज एवं किसी वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर किसी भी तरह की जानकारी को जब तक प्रमाणित ना हो जब तक हमको सजा नहीं करना है, बैंक की डिटेल भी हमें टेलीफोन बैंक अधिकारियों को भी सजा नहीं करना है जब तक की किसी भी तरह की प्रामाणिकता सिद्ध ना हो जाए
इस अवसर पर सी ए जयंत मनी जैन, सी ए प्रदीप विश्वरी, सी ए निवेश खन्ना, सी ए गगन अग्रवाल, सी ए विशाल अग्रवाल, सी ए मयंक अग्रवाल, सी ए गौरव अग्रवाल, सी ए अतुल सोनी, सी ए रोहित दरगाह, गेट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी अभिषेक सोनकिया, संजय सराफ, दिलीप अग्रवाल, पंकज शुक्ला, महिला व्यापार मंडल से जिला अध्यक्ष शालिनी गुरबक्शनी ,महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा, संरक्षक संजना पटवारी, रजनी वर्मा, प्रेमलता सेन, कीर्ति सक्सेना, पूनम दिनकर ,ममता यादव, दीपमाला, अजय चड्ढा, प्रदीप गुप्ता,बंटी वशिष्ठ, अशोक सेन ,शांतनु घोष, रिंकू राय, शुभम गुप्ता , दीपक गुप्ता,आदि प्रमुख रूप सेउपस्थित रहे

