• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मुख्यमंत्री निराश्रित/ बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना पर करें फोकस:- सीडीओ

ByBKT News24

Jun 23, 2025


मुख्यमंत्री निराश्रित/ बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना पर करें फोकस:- सीडीओ

** जनपद में किसी भी दशा में गौवंश छुट्टा न विचरण करें, सभी को गौशालाओं में संरक्षित करना सुनिश्चित किया जाए:-सीडीओ

** मऊरानीपुर/बड़ागाँव वेटरनरी ऑफिसर भूसा टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें

** जनपद की सभी तहसीलों में 02-02 वृहद गौशाला निर्माण हेतु एक सप्ताह में भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव दें:-

** मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत सत्यापन करते हुए समस्त लाभार्थियों का भुगतान करना सुनिश्चित करें, भुगतान लंबित होने पर होगी कार्रवाही

** गौशाला में अटैच 612.20 एकड़ भूमि पर हरे चारे का उत्पादन किया जाना सुनिश्चित किया जाए

** प्रत्येक गौशाला में पर्याप्त भूसा पानी व सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ग्राम प्रधान कार्य में रुचि लें

** नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र की गौशाला का भ्रमण करें,गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी

** गो आश्रय स्थल पर अस्वस्थ व बीमार गोवंश का उपचार प्राथमिकता से किया जाए:-सीडीओ

आज जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक हुई जिसमें भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा साथ ही जनपद में बनने वाली वृहद गो-शालाओं एवं गोवंश को संरक्षित और सुरक्षित जाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अनुश्रवण , मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा की जनपद की सभी तहसीलों में 02-02 वृहद गोशाला का निर्माण किया जाना है, सभी एसडीएम क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भूमि चिन्हित कर गौशाला निर्माण का प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी कि जवाबदेही तय करते हुए कहा कि तहसीलदार और लेखपाल के साथ मिल कर क्षेत्र भ्रमण करते हुए भूमि चिन्हित करना सुनिश्चित करते हुए प्रस्ताव प्रेषित करें। जनपद में 11 वृहद गो संरक्षण केंद्र के प्रस्ताव प्रेरित कर दिए गए हैं, एक लंबित है जिसे तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने गौवंश के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए कहा कि गौवंश के संरक्षण का दायित्व हम सभी का है, यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथामिकताओं में है। अतएव गौशालाओं में जो कमियां है उन्हें एक सप्ताह के अन्दर दूर कर उन्हें सही तरीके से संचालित कराया जाये और उनमें अधिक से अधिक गौवंश संरक्षित किये जायें। उन्होंने कहा कि जनपद में बरसात शुरू हो गई है अतः गौशालाओं में किसी भी दशा में पानी भरा हुआ अथवा कीचड़ न हो साफ सफाई को बेहतर किया जाए साथ ही गौशालाओं की गहन निगरानी की जाये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।
बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए की जनपद में 612.20 एक ड़गौचर भूमि को गौशाला से अटैच किया गया है, अब गो वंश के लिए आईजीएफआरआई के सहयोग से हरे चारे का उत्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों से क्षेत्र की मृदा अनुसार कौन सी घास का उत्पादन उचित होगा की जानकारी लेते हुए ऐसा हरेचारे का उत्पादन करें जो कम पानी में तैयार हो जाता है। उन्होंने बैठक में गौशालाओं के साथ अटैच भूमि पर क्या उत्पादन किया जा रहा है की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गोशालाओं में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण की भी स्थिति के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी और सभी पेड़ों को सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए कि बरसात के दौरान जनपद की समस्त गौशाला एवं गौ संरक्षण केंद्र में संरक्षित गोवंश को सुरक्षित रखें जाने के पर्याप्त इंतज़ाम कर लिए जाएं। उन्होंने गौशालाओं का समय-समय निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी गौशाला में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, यदि कोई समस्या है और स्थानीय स्तर पर समस्या का निराकरण न हो सके तो संबंधित उप जिलाधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी के संज्ञान में अवश्य लाएं।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने मा0 मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की समीक्षा करते हुए समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों से अधिक फोकस रखते हुए योजना अंतर्गत लाभार्थियों का सत्यापन करें और तत्काल भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों को योजना की जानकारी दें ताकि उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जनपद में योजना अंतर्गत 1222 लाभार्थी हैं उन्होंने तत्काल शत प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ ने जनपद के मुख्य मार्गों सहित हाईवे पर छुट्टा गोवंश के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित होने तथा गोवंश के दुर्घटना में घायल होने के साथ-साथ आमजन के घायल होने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए छुट्टा गोवंश को नजदीकी गौ-आश्रय स्थलों पर पहुंचाने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश,अभियान में राजस्व विभाग, ग्राम विकास, नगर विकास विभाग, पशुपालन के अधिकारी व कर्मचारी टीम बनाकर अभियान चलाते हुए मार्गों पर विचरण कर रहे छुट्टा गोवंश को नजदीकी गो-आश्रय स्थल में संरक्षित कराया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अशोक कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डा0 जे एस पाल सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————

जिला सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!