• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में 01जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचालित होगा दस्तक अभियान

ByBKT News24

Jun 23, 2025


जनपद में 01जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचालित होगा दस्तक अभियान

** विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ( राष्ट्रीय कार्यक्रम) में ग्राम प्रधान की भी सहभागिता सुनिश्चित करें

** अभियान में 11 विभागों के साथ फूड सेफ्टी एंड एडमिनिस्ट्शन को भी किया गया शामिल, असुरक्षित खाद्य पदार्थो कि बिक्री पर होगी कार्रवाही

** सीडीओ ने की जनमानस से अपील, घरों के आसपास गंदा पानी, कचरा आदि एकत्र ना होने दें

** संचारी रोगों पर हो सीधा वार, ग्राम पंचायतों में चलाया जाए साफ-सफाई और फागिंग अभियान

** ब्लॉक स्तर पर होने वाली संवेदीकरण बैठक/कार्यशाला को समय से और गंभीरता से किया जाना सुनिश्चित करें

** सीडीओ ने की विशेष संचारी रोग निंयत्रण अभियान/दस्तक अभियान की समीक्षा, माइक्रो प्लान बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें

जनपद में 01जुलाई, 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने करते हुए कहा कि अभियान की शतप्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए समस्त विभाग माइक्रोप्लान बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि परिणाम बेहतर मिलें।
मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास गंदा पानी एकत्र ना होने दें। इसके साथ ही साथ साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखें, उन्होंने लोगों से अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आव्हान किया ताकि मलेरिया और डेंगू से अपना और परिवार का बचाव किया जा सके।
उन्होने अभियान से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के आदेशानुसार विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान व दस्तक अभियान द्वारा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ अभियान की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने सहयोगी विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अंतर विभागीय बैठक स्थानीय निकायों की संवेदीकरण बैठक ब्लाक स्तरीय ग्राम विकास अधिकारियों का संवेदीकरण ब्लॉक स्तर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण प्रत्येक दशा में पूर्ण करते हुए अभियान को सफल बनाएं, उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों की विसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संचारीय रोग से संबंधित अभियान को सफल बनाने की दृष्टिगत बताया कि इस बार फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा अधोमानक खाद्य पदार्थो की बिक्री को विशेषकर खुले हुए खाद्य पदार्थ जैसे सड़े हुए फल सब्जी एवं असुरक्षित तरीके से तैयार किए जा रहे ताजा फलों गन्ने के जूस आदि पर प्रभावी नियंत्रण करने का कार्य संपादित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ ने जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्रामों में फागिंग मशीन द्वारा सही ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये, उन्होंने ग्राम प्रधानों को भी राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनाते हुए निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत के समस्त मजरों में फागिंग के साथ ही नालियों कि सफाई कराना सुनिश्चित करें।
बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने ग्राम सभाओं में उथले हैंडपंपों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिह्नित किया जाना, क्योंकि एसे हैंड पंप का पानी पीने से भविष्य में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। इसलिए उन्होने पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि खराब हैण्डपम्पों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया आई0ई0सी0 मद से कार्यक्रम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध कराकर ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से किया जाए। जनपद में सुअरबाड़ों की स्थिति खराब है इसे प्रत्येक मालिक से मिलकर उनको संवेदीकृत करें एंव छिड़काव कार्य कराया जाए। ग्राम सभाओं में झाड़ियों, तालाबों आदि की साफ -सफाई अभियान चलाकर की जाए। तथा प्रत्येक विद्यालय में हैण्ड वाश की जानकारी दी जाए तथा उनके परिवार को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए।
उन्होने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक दस्तक अभियान को भी संचालित किया जाएगा। प्रतिदिन आशाओं के माध्यम से वीएचएनडी सत्रों पर संचारी रोग संबंधी बैठक, टीकाकरण, दिमागी बुखार केस की निगरानी, उपचार एवं रोगियों हेतु निःशुल्क 108/102 की व्यवस्था की जाये और मलेरिया विभाग द्वारा लार्वारोधी गतिविधियां चलाई जाये तथा आवश्यकतानुसार फागिंग करायी जाये। नगरीय निकायों द्वारा समस्त वार्डाे में प्रतिदिन नाली, नालों की सफाई, कचरा निस्तारण फागिंग आदि कराने के साथ सभी वार्डाे में विशेष सफाई अभियान चलाकर पूर्व की भांति सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और वार्डवासियों को संचारी रोग के बचाव के लिए घर व आस-पास सफाई रखने के प्रति जागरूक भी करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग/छिड़काव एवं गांवों में विशेष सफाई अभियान के दौरान गलियों, नालियों आदि की सफाई, झाड़ियों की कटाई, संचारी रोग से बचाव हेतु ग्रामवासियों के साथ बैठक, प्रभात फेरी, जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जाये तथा पशु पालन विभाग द्वारा सूकर पालकों का चिन्हींकरण कर आबादी से दूर स्थापित करने हेतु प्रेरित करना और पोल्ट्री व्यवसाय के लोगों को संचारी रोग से बचाव तथा सफाई आदि के बारे में सूचित/संवेदीकृत किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारियों को ताकीद करते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही ना होने पाए इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, एसीएमओ डॉ0 ए के जैन,डॉ राम बाबू,डॉ0 आरके गुप्ता, डॉ0 उत्सवराज, डॉ0 रमा कांत, डीएमसी श्री आदित्य जायसवाल डीएसओ श्री रजनीश मिश्रा, बीसीसीएम गौरव बर्मा सहित समस्त एमओआईसी अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!