गढ्ढा खुदान में फिसड्डी विभागों को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार
** पर्यावरण विभाग, ग्राम्य विकास एवं राजस्व विभाग 25 जून तक गड्ढा खुदान कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के दिए निर्देश
** जनपद में 93 लाख से अधिक पौधों का होगा रोपण, सभी विभाग कार्ययोजना के अनुसार तैयारियाँ जल्द पूर्ण करें:- जिलाधिकारी
** वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी किया जाए आमंत्रित, काराय वृक्षारोपण :- जिलाधिकारी
** अमृत सरोवर के साथ नहरों के किनारे भी होगा वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर के आस-पास लगाएं सहजन के पेड़
** वृक्षारोपण स्थल के कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान एवं वृक्षारोपण कार्य के पश्चात फोटोग्राफ्स अवश्य लें:- जिलाधिकारी
आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन स्तर से जनपद में 93 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने पर्यावरण विभाग, ग्राम्य विकास एवं राजस्व विभाग को गड्ढा खुदान में कम प्रगति पर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग का अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य में किसी भी प्रकार से कोई कटौती नहीं की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाए, उन्होंने सुझाव देते कहा कि स्कूलों में बच्चों को भी एक-एक पौधा वृक्षारोपण के लिए दिया जाए और वह उसे अपने मित्रवत सुरक्षित रखें ताकि प्रकृति से सीधा जुड़ाव हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में समस्त विभागों को प्राप्त वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए लक्ष्य के सापेक्ष तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण विभाग, ग्राम विकास एवं राजस्व विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदान 25 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए गड्ढों में गोबर खाद एवं उर्वरक का प्रयोग अवश्य किया जाए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने वृक्षारोपण जन अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण हेतु वनविभाग की पौधशालाओं से पौध ढुलान करते समय सावधानी बरती जाए। जिससे पौधों के लाने ले जाने में कोई क्षति न हो, उन्होंने पौध ढुलान हेतु आवश्यक संसाधन की पूर्ण व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। पौधों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने रोपित पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था के साथ ही पौधों की पर्याप्त निराई-गुड़ाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन कराते हुए मृतक पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाना सुनिश्चित करें ताकि दिए गए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की किए गए वृक्षारोपण की औचक जांच होगी यदि वृक्षारोपण सही नहीं पाया जाता है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रभागी वनाधिकारी श्री जेबी शेन्डे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल , एसीएमओ डॉक्टर महेन्द्र डॉ0 रमाकांत सोनी, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, डीसी मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव सहित उद्यान विभाग, नगर विकास,विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
__________________________
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।