• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

कुर्मी क्षत्रिय समाज के मेधावी बच्चे किसी से पीछे नहीं।आर पी निरंजन

ByBKT News24

Jun 29, 2025


कुर्मी क्षत्रिय समाज के मेधावी बच्चे किसी से पीछे नहीं।आर पी निरंजन

समाज के बच्चों के लिए छात्रावास का होगा निर्माण

गुरसरांय।छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर युवा पटेल वाहिनी बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झाँसी के तत्वावधान में नगर के एक गार्डन में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम एल सी श्रीमती रमा आर पी निरंजन ,एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल,विशिष्ट ब्लॉक प्रमुख चिरगांव राजकाँतेश वर्मा, अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंजना जितेंद्र पटेल पिपरा,जिला पंचायत सदस्य नेहा संजीव पटेल एवं आनंद पटेल बोहरा उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद मुखिया ने की।
केकार्यक्रम में नीट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भडोकर निवासी कैलाश नारायण के पुत्र भविष्य पटेल का सम्मान किया गया।इसके अलावा पटेल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने कहा कि कुर्मी क्षत्रिय समाज किसी से भी पीछे नहीं है।वह हर सक्षम आगे बढ़ने को तैयार है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव हमारे नेता है।उनके आदेश से हम लोग कार्य कर रहे है।नगर में पटेल समाज के द्वारा समाज के बच्चों के उत्थान के लिए होने जा रहे छात्रावास के लिए उन्होंने पांच लाख राशि देने की घोषणा की।तथा कहा कि छात्रावास निर्माण में जो भी जरूरत होगी वह देने को तैयार है।ऐसा छात्रावास बनेगा जिसे लोग देखने आएंगे।
इसी के साथ डाकखाने में तैनात बीर सिंह पटेल ने भी इक्कीस हजार रुपये छात्रावास को देने की घोषणा की।
इसके अलावा संजीव पटेल,मंजेश पटेल,चरन सिंह पटेल आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पटेल पिपरा ने किया।
अंत मे क्षत्रिय कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष गोटीराम निरंजन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल भडोकर,बी डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डी रानी पटेल,जिला गौ रक्षा प्रमुख राघवेंद्र पटेल, पुरुषोत्तम पटेल,डॉ विजय निरंजन,डॉ शिल्पी कटियार,दृगपाल पटेल,विनय पटेल,ललित पटेल,टिंकू मुखिया,शिव शंकर पटेल,राम प्रकाश निरंजन,जानकी ,सूरज पटेल,अंकित मुखिया,सहित भारी संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!