बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई कोल्हापुर नरेश शाहूजी महाराज की जयंती
______________________________________________
कुर्मी समाज की मेधावी प्रतिभाओं एवं बेटियों को प्रोत्साहन देने वाले युवा दंपत्तियों को किया गया सम्मानित, पुनर्गठित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
______________________________________________
कोंच(जालौन): आरक्षण व्यवस्था के जनक माने जाने वाले कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज की 151वीं जयंती बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा रविवार को कोंच से सटे पड़री गांव स्थित अभिलाषा पैलेस में धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में शामिल कुर्मी समाज के तमाम संभ्रांतजनों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया।
समिति के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवराम निरंजन प्रधान कैथी की अध्यक्षता में संयोजित जयंती कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार सिंह एडिशनल डायरेक्टर कृषि विस्तार उत्तर प्रदेश शासन मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, एलएलसी रमा निरंजन, राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल, टीवी अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन, भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन, ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने शाहूजी महाराज सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, तदोपरांत कार्यक्रम संयोजक मनोहर निरंजन किशुनपुरा, सह संयोजक राजीव कुमार पटेल चमरसेना व अभिषेक निरंजन सहित समिति पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण और बैज अलंकरण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच बोलते हुए विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि शाहूजी महाराज ने दबे कुचले शोषित वंचित समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किया है, उसकी देन है कि आज यह समाज तरक्की के रास्ते पर दिखाई दे रहा है। विधायक ने कहा कि समाज में बेटियों की गिरती संख्या चिंतनीय है। बेटियों से ही किसी भी समाज का संपूर्ण विकास संभव है इसलिए हम सभी लोगों को इस बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए। एमएलसी रमा निरंजन एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने भी बेटियों को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया। मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार एवं समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर ने शाहूजी महाराज के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शाहूजी महाराज के आदर्शों पर चलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं, साथ ही समाज के उत्थान में एक दूसरे की हरसंभव मदद करें। मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी शाहूजी महाराज को याद कर उनके बताए रास्तों पर चलने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में समाज के 7 ऐसे दंपत्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने संतान के रूप में पहले बेटे के जन्म के बाद भी दूसरी संतान के रूप में बेटी को जन्म दिया है। इसके अलावा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले समाज के 45 मेधावी प्रतिभाओं सहित स्नातक, परास्नातक, नीट, आईआईटी, डॉक्टरेट की परीक्षा में श्रेष्ठ अंकों के साथ उत्तीर्ण मेधावी प्रतिभाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। वहीं समिति पुनर्गठन के बाद मनोनीत नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक पटेल सदूपुरा एवं महामंत्री शैलेंद्र भदवां सहित समूची कार्यकारिणी एवं महिला विंग की कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई गई। स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। संचालन राकेश निरंजन ने किया जबकि मनोहर ने आभार जताया। कार्यक्रम में दीपू सुट्टा जिलाध्यक्ष अपनादल एस झांसी, बलराम वर्मा जेडीए लखनऊ, आशीष कटियार हमीरपुर, जितेंद्र निरंजन उरई, प्रो वीरेंद्र सिंह, शारदा प्रसाद, लाखन सिंह, विजय सिंह एड धनौरा, डॉ आरके निरंजन, कुसुम निरंजन, रश्मि पटेल, संगीता विकास पटेल धनौरा, समिति की महिला विंग जिलाध्यक्ष विटोली देवी, संगीता कटियार, गौरी चबोर, अवधेश प्रधान प्रतिनिधि पचीपुरी, हरिकिशोर बेटे प्रधान प्रतिनिधि सतोह, कमलेश निरंजन, पद्म सिंह निरंजन, अवधेश धनौरा, रामलला पटेल, सौरभ निरंजन, दिनेश निरंजन धनौरा, कार्तिक पटेल अंडा, लालजी निरंजन चांदनी, जितेंद्र कैलिया सहित कुर्मी समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
