• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) झांसी शाखा नंबर 3 की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

ByBKT News24

Jun 30, 2025


*नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) झांसी शाखा नंबर 3 की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

झांसी, आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) झांसी शाखा नंबर 3 ने 28 जून और 30 जून 2025 को ADEN/HQ-1 और HQ-2/JHS के साथ एक महत्वपूर्ण पेमेंट सेल मीटिंग का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण था।

मीटिंग के दौरान, NCRMU ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु 05+05 सूत्रीय पेमेंट सेल मद प्रस्तुत किए। ADEN/HQ-1 और HQ-2/JHS ने इन मदों पर शीघ्र कार्रवाई करने और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

पिछली बैठकों के लंबित एजेंडे पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उन पर भी त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में NCRMU झांसी शाखा नंबर 3 के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें एस.के. द्विवेदी (शाखा सचिव), रामप्रकाश (शाखा अध्यक्ष), प्रवेश सिंह (संयुक्त सचिव), कालूराम कुशवाहा (सहायक सचिव), जितेंद्र चक्रवर्ती (सहायक सचिव), अमितपाल, गजराज सिंह, अजय गौतम, शरीफ खान, ऐजाज खान, और विकास शामिल थे।

NCRMU लगातार कर्मचारियों के हक की आवाज बुलंद कर रहा है और उनके अधिकारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यूनियन ने reiterated किया, “NCRMU हर पल, हर कदम आपके साथ, आपके प्यार और विश्वास के साथ है।”


error: Content is protected !!