• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो कांवड़ यात्रा और मुहर्रम का त्यौहार:- अपर जिलाधिकारी

ByBKT News24

Jul 4, 2025


जनपद में सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो कांवड़ यात्रा और मुहर्रम का त्यौहार:- अपर जिलाधिकारी

** कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के दिए निर्देश

** श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

** नगर के प्रमुख शिवालय मंदिरों के आसपास पुलिस बल भ्रमण शील रहे, प्रतिकूल परिस्थिति पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें

** कांवड़ यात्रा के रूट पर लगे बिजली के खंभों पर ना मिले लटके एवं जर्जर तार,तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश

** कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने एंव अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर रखें कड़ी नजर, गड़बड़ी करने पर की जाए सख्त कार्रवाही

** कांवड़ यात्रा के दौरान डी0जे0 मा0 सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के निर्देशानुसार ही हों संचालित

** मुख्य मार्ग पर छुट्टा एवं बेसहारा गोवंश को स्थाई गौशाला में रखे जाने के निर्देश, किसी भी दशा में छुट्टा बेसहारा पशु सड़कों पर घूमते ना दिखें

** घाटो, प्रमुख शिवालय/मंदिरों व मुख्य मार्गों से झाड़ियां कटवाएं और जहां जलजमाव की स्थिति हो उसकी साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें

** कांवड यात्रा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से श्रवण मास एवं कांवड़ यात्रा के अवसर पर जनपद में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में धार्मिक गुरु एवं गणमान्य नागरिकों के साथ कलेक्टर नवीन सभागार में तैयारियों की समीक्षा की।
पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद में कांवड़ यात्रा एवं मुहर्रम के दौरान डी0जे0 म्यूजिक सिस्टम संचालन के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा की मा0 सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही डी0जे0 बजाया जाना सुनिश्चित किया जाए, निश्चित वॉल्यूम पर ही डी0जे0 संचालित हो। उन्होंने कांवड़यात्रा में सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी रखे जाने एवं मन्दिरों भी सीसी टीवी के माध्यम से निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद एवं नगर के मुख्य शिवालय सिद्धेश्वर मन्दिर, मड़िया महादेव मंदिर एंव मऊरानीपुर में केदारेश्वर मन्दिर में कांवड़ यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्ग पर छुट्टा एवं बेसहारा गोवंशो को स्थायी गोशालाओं रखे जाना सुनिश्चित किया जाए, किसी भी दशा में छुटा/बेसहारा पशु सड़को पर घूमते न दिखे। यदि निरीक्षण के दौरान बेसहारा एवं छुट्टा जानवर घूमते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जनपद में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, उक्त के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मुख्य कांवड़ यात्रा मार्ग को मरम्मत कराते हुए गड्ढा मुक्त और कांवड़ शिविरों में आधारभूत सुविधाएं यथा पेयजल, विद्युत आपूर्ति और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बारीश के मौसम को देखते हुए चिकित्सा सम्बन्धी समस्त व्यवस्था स्वयं के दिशा-निर्देश में नियमित रुप मॉनिटरिंग करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग में समस्त सीएचसी/पीएचसी एवं सबसेंटरों में एंटीवेनम इंजेक्शन की उपलब्धता एंव चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एंव एम्बुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।
अपर जिलाधिकारी ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वाले अराजक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से नजर रखी जाये और किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में आने वाले समस्त शिवालय एवं मंदिरों में नियमित पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करना सुनिश्चित करें ताकि सारी व्यवस्थाएं बेहतर रहें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विद्युत विभाग के एक्सईएन को निर्देशित किया कि भूमि पर रखे ट्रांसफार्मर, लटके हुए जर्जर तार और विद्युत से सम्बन्धित अन्य समस्या का त्वरित निस्तारण करें। जिससे निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिजली चोरी को भी शक्ति से रोका जाए और निरीक्षण में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम को केबिल के लटके तारों को सम्बन्धित संबंधित ऑपरेटर के माध्यम से ठीक कराए जाने के निर्देश दिये।
श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त ई0ओ0/जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि वे घाटों, प्रमुख शिवालय/मंदिरों, व मुख्य मार्गों की साफ-सफाई अवश्य कराये, झाड़ी कटवाएं और जहां जलजमाव की स्थिति हो उसको साफ-सफाई कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि उक्त स्थिति पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद में श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और प्रमुख मंदिर, शिवालय/कॉवड़ियों से सम्बन्धित प्रमुख मार्ग के आस-पास भ्रमणशील रहकर मौके का मुआयना करें एवं किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित धर्मगुरु एवं गणमान्य जनों ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा की मार्ग को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराया जाए अन्यथा श्रद्धालुओं को समस्या होगी। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर बिरयानी एवं मांसाहारी खाने की दुकानें पूर्णतया बंद कराया जाए। ताजियों को करबला जाने वाले मार्ग पर बिजली विभाग के लटके हुए तारों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। इसके अतिरिक्त भारी बारिश से जो सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं उसे ठीक कराया जाए। मंदिरों के आस-पास भिक्षावृत्ति पर भी अंकुश लगाया जाए,छोटे-छोटे बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले अभिभावकों पर की जाए कार्रवाही। बारिश के कारण बिजली के खंभों में करंट आ जाने की घटनाएं न हो इसके लिए कांवड़ यात्रा मार्ग पर खंभों की जांच कराए जाने का सुझाव दिया। पुलिया नंबर 09 इलाहाबादी मोहल्ले में मिसिल लगती है। जहां ट्रांसफार्मर खुले में रखा है इसे जल्द से जल्द सुरक्षित किया जाए ताकि अनहोनी घटना से बचा जा सके।
बैठक में आचार्य हरिओम पाठक, श्री याकूब अहमद मंसूरी , पंडित श्री कैलाश नारायण पाठक, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री रवीश त्रिपाठी, श्री विनोद अवस्थी,श्री संजीव अग्रवाल लाला, श्री अनूप शिवहरे चिरगाँव एवं श्री पवन गुप्ता ने भी अपने सुझाव रखें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, अपर नगर आयुक्त मुहम्मद कमर, सीओ सिटी श्री रामवीर सिंह,सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी,विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
——————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!